DU PG admission 2020: आज से पीजी कोर्स में दाखिला शुरू, मेरिट लिस्ट और एंट्रेंस से जुड़ी हर डिटेल यहां जानें
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में बुधवार से 54 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (स्नातकोत्तर कार्यक्रमों) के लिए एंट्रेंस और मेरिट आधारित दाखिले शुरू हो गए हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'कुछ कोर्सेज में दाखिला एंट्रेस के आधार पर होगा तो कुछ में एंट्रेंस और मेरिट दोनों के आधार पर होगा। जिन छात्रों का फाइल ईयर का रिजल्ट विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है, वह डैशबोर्डज पर अपने अंक अपडेट कर लें। जिन छात्रों का फाइनल ईयर का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है, उन्हें अकं अपडेट करने के लिए इंतजार करना चाहिए।'

डीयू पीजी दाखिला 2020- एंट्रेंस आधारित-
डीयू ने कहा है कि एंट्रेंस रिजल्ट के आधार पर दाखिला पाने के इच्छुक छात्रों को अनंतिम रूप से प्रवेश दिया जाएगा, भले ही उनका अंतिम वर्ष का रिजल्ट घोषित किया गया हो या नहीं। हालांकि जिन छात्रों का अंतिम वर्ष का रिजल्ट घोषित किया गया है, उन्हें 16 नवंबर तक डैशबोर्ड पर अपने अंक अपलोड करने थे।
डीयू पीजी दाखिला 2020- मेरिट आधारित-
मेरिट-आधारित दाखिला केवल उन आवेदकों को दिया जाता है जिन्होंने डीयू से पात्रता परीक्षा (qualifying examination) पूरी की हो। मेरिट आधारित दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अपनी पात्रता परीक्षा के अंक अपलोड करने के लिए विकल्प 8 नवंबर से शुरू हुआ था।
डीयू पीजी दाखिला 2020- टाइ ब्रेकिंग-
एंट्रेंस और मेरिट आधारित दाखिले के लिए डीयू वरीयता क्रम में टाइ ब्रेकिंग करता है। जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-
- जिन छात्रों के पात्रता परीक्षा में सबसे अधिक अंक हों।
- बैचलर डिग्री (स्नातक डिग्री) के अंतिम वर्ष में उच्च अंक वाले छात्रों को पूर्ववर्ती छात्रों और अन्य के मुकाबले वरीयता दी जाएगी।
- 12वीं कक्षा की परीक्षा में उच्च अंक वाले छात्र (एक भाषा सहित पांच विषयों में अंक)।
- अगर पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है, तो उस सीट पर दाखिला होल्ड पर रखा जाएगा।
डीयू पीजी दाखिला 2020 शेड्यूल: सभी जरूरी तारीखें जानें-
- पहली मेरिट लिस्ट पर दाखिले की तारीख- 18 नवंबर (सुबह 10 बजे) से लेकर 20 नवंबर (शाम 5 बजे तक)
- पहली डीयू पीजी मेरिट लिस्ट पर दाखिले हेतु शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख- 23 नवंबर (रात 11.50 बजे)
- दूसरी डीयू पीजी मेरिट लिस्ट पर दाखिले की तारीख- 25 नवंबर (सुबह 10 बजे) से लेकर 27 नवंबर (शाम 5 बजे तक)
- दूसरी डीयू पीजी मेरिट लिस्ट पर दाखिले हेतु शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख- 30 नवंबर (रात 11.59 बजे)
- कक्षाओं की शुरुआत: 1 दिसंबर
- तीसरी डीयू पीजी मेरिट लिस्ट पर दाखिले की तारीख- 2 दिसंबर (सुबह 10 बजे) से लेकर 4 दिसंबर (शाम 5 बजे तक)
- तीसरी डीयू पीजी मेरिट लिस्ट पर दाखिले हेतु शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख- 7 दिसंबर (रात 11.59 बजे)
इसके बाद भी अगर कुछ सीट खाली रह जाती हैं तो दिल्ली विश्वविद्यालय अतिरिक्त मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है। वहीं डीयू एक्सप्रेस के अनुसार, जुलाई-अगस्त में ओबीई परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए कई छात्रों को शून्य अंक दिए गए हैं या अनुपस्थित बताया गया है। छात्र विश्वविद्यालय को अपनी शिकायतें भेज रहे हैं लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है।
ICG Recruitment 2020: इंडियन कोस्ट गार्ड में कई पदों पर नौकरी, जानिए पूरी डिटेल