CTET Results 2021: जल्द घोषित किया जाएगा CTET परिणाम, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली, 01 मार्च: अगर आप सीटीईटी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2021-22 के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CTET Result 2021 इस हफ्ते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है।

दरअसल, परिणाम की घोषणा जल्द अपलोड की जा सकती है। फरवरी में ही रिजल्ट को वेबसाइट पर जारी किया जाना था, ऐसे में आज के बाद कभी भी इसकी घोषणा हो सकती है। बता दें कि CTET परिणाम 2022 की घोषणा 15 फरवरी को की जानी थी, हालांकि बोर्ड ने अभी तक स्कोरकार्ड जारी नहीं किया है और अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
मालूम हो कि सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट 16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी, 2022 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया गया था। यह परीक्षा देश के कई शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई थी। ऐसे में लंबे समय से रिजल्ट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे उम्मीदवार ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ICSI CS result 2021: सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
स्कोरकार्ड की जांच कैसे करें?
- रिजल्ट घोषित होने के बाद सीटीईटी दिसंबर 2021 के उम्मीदवारों को सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा।
- होमपेज पर उम्मीदवारों को 'CTET December 2021 Result' लिंक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार एक नए पेज पर भेज चले जाएंगे, जहां उन्हें अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सीटीईटी दिसंबर 2021 के परिणाम उनकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।