क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CG TET 2020: छत्तीसगढ़ TET परीक्षा 22 मार्च को होगी, ऐसे करें अप्लाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (Chattisgarh Professional Examination Board, CPEB) ने छत्तीसगढ़ टीईटी (CG TET Exam) परीक्षा 2020 की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सीपीआईबी की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

cg tet exam 2020, cg tet exam date 2020, cg vyapam, Chattisgarh Professional Examination Board, notification of cg tet exam, सीजी टीईटी परीक्षा, सीजी टीईटी परीक्षा 2020, सीजी टीईटी परीक्षा अधिसूचना, सीजी टीईटी परीक्षा तिथि, सीजी टीईटी परीक्षा शुल्क, सीजी टीईटी परीक्षा तारीख

ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी, 2020 से शुरू हुए हैं और इसकी आखिरी तारीख 1 मार्च, 2020 है। यानी एक मार्च की रात 12.00 बजे के बाद आवेदन नहीं किया जा सकेगा।

वहीं परीक्षा का आयोजन 22 मार्च, 2020 को राज्य के विभिन्न केंद्रों में किया जाएगा। परीक्षा को दो अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक परीक्षा होगी। दूसरी शिफ्ट में परीक्षा 2.00 बजे शुरू होकर शाम 4.45 बजे तक होगी। राज्य के 28 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

CG TET Exam 2020 के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीपीआईबी की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर online application लिखा दिखेगा, इस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब इसमें जो लिंक बताया गया है, उसपर क्लिक करें।
  • आधिकारिक सूचना को यहां से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • अब आवेदन करने के लिए जो जानकारी मांगी गई है, वो देनी होगी। इसके साथ ही आवेदन शुल्क भी देना होगा।
  • अब जो आवेदन का पेज दिखेगा उसे डाउनलोड कर लें। बेहतर होगा कि इसका प्रिंट भी जरूर लें।

क्या हैं महत्वपूर्ण तिथियां?

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 14 फरवरी, 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि- 1 मार्च, 2020
CG TET एडिमट कार्ड जारी होने की तारीख- 13 मार्च, 2020
CG TET परीक्षा की तिथि- 22 मार्च, 2020

कितना है आवेदन शुल्क?

परीक्षा के आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पेपर-1 के लिए 350 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे। वहीं एससी/एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पेपर-1 का आवेदन शुल्क 200 रुपये और दोनों पेपर का आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए सीपीआईबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Bigg Boss 13: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा शो, 10 लाख लेकर हुआ बाहरBigg Boss 13: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा शो, 10 लाख लेकर हुआ बाहर

Comments
English summary
CG TET 2020 Notification released on cgstate website admit card exam date and other details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X