क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
jobs in Railway: सेंट्रल रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, 31 मार्च से पहले करें आवेदन
नई दिल्ली: सेंट्रल रेलवे पैरा मेडिकल स्टाफ भर्ती 2021 के तहत मध्य रेलवे ने DRH के लिए COVID-19 वार्ड के लिए 3 महीने या 30 जून 2021 तक पूर्णकालिक आधार पर स्टाफ सी के तहत स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और एक्स-रे तकनीशियन की के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पात्र उम्मीदवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (स्काइप / व्हाट्सएप) के जरिए इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

सेंट्रल रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2021 के तहत ग्रुप सी के 52 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी cr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 है।
पदों की जानकारी
- फॉर्मासिस्ट - 4 पद
- स्टाफ नर्स- 30 पद
- लैब टेक्नीशियन - 9 पद
- एक्स-रे टेक्नीशियन - 9 पद
शैक्षणिक योग्यता के बारे में पूरी जानकारी
- एक्स-रे तकनीशियन के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद या B.Sc. (नर्सिंग) होना जरूरी।
- लैब तकनीशियन के लिए साइंस में 10 + 2 या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में डिप्लोमा के साथ इसके समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी (B.Pharma) में स्नातक डिग्री।
- फार्मासिस्ट के लिए B.Sc. बायोकैमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी / लाइफ साइंस / BSC के साथ केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ मुख्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में या मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (DMLT) में समकक्ष डिप्लोमा या समकक्ष या B.Sc. चिकित्सा प्रौद्योगिकी में।
- स्टाफ नर्स के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोलॉजी / एक्स-रे तकनीशियन / रेडियोडायग्नोसिस टेक्नोलॉजी में भौतिकी और रसायन विज्ञान और डिप्लोमा के साथ 10 + 2। रेडियोग्राफी / एक्स रे तकनीशियन / रेडियो-निदान प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा वाले विज्ञान स्नातक को प्राथमिकता दी जाएगी।
Comments
jobs in railway railway jobs govt job job government jobs government job जॉब सरकारी नौकरी नौकरी भारतीय रेलवे रेलवे भर्ती बोर्ड
English summary
central railway paramedical staff recruitment 2021 application last date 31 March
Story first published: Sunday, March 28, 2021, 16:47 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें