CBSE बोर्ड इन तारीखों में लेगी प्राइवेट कैंडिडेट्स का एग्जाम, जानें घोषित डेट्स
नई दिल्ली, जुलाई 21: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने प्राइवेट छात्रों के लिए 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जरूरी जानकारी साझा की है। सीबीएसई का कहना है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई नीति के अनुसार 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच निजी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड ने बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट की तय की गई नीति के मुताबिक परीक्षाएं लेगा।

सीबीएसई ने क्लास 10 और 12 के बोर्ड एग्जाम्स की भी सूचना दे दी है। बोर्ड ने कहा है कि 'प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ये परीक्षाएं अगस्त-सितंबर 2021 में ली जाएंगी। परीक्षा 16 अगस्त 2021 से शुरू होकर 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। रिजल्ट भी कम से कम समय में घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने बताया कि निजी छात्रों के रिजल्ट बिना परीक्षा लिए तैयार नहीं हो सकेंगे क्योंकि स्कूलों और एजुकेशन बोर्ड के पास उनका मूल्यांकन रिकॉर्ड नहीं है।
बोर्ड ने कहा है कि 'रेगुलर स्टूडेंट्स की तरह प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड ना तो स्कूल्स के पास, ना ही सीबीएसई के पास होता है। उनके ना तो यूनिट टेस्ट लिये जाते हैं, ना ही मिड-टर्म, ना प्री-बोर्ड एग्जाम। वहीं यूजीसी और सीबीएसई सभी छात्रों के हितों को देख रहे हैं और यूजीसी इन छात्रों के परिणाम के आधार पर प्रवेश कार्यक्रम को सिंक्रनाइज़ करेगा जैसा कि यूजीसी द्वारा 2020 में किया गया था।
CBSE ने 12वीं के परिणाम को अंतिम रूप देने की समय सीमा 25 जुलाई तक बढ़ाई
इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के नतीजों को अंतिम रूप देने के लिए तय की गई लास्ट डेट को बढ़ा दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर दो अलग-अलग नोटिस भी जारी किये गये हैं। सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2021 के संबंध में बोर्ड ने कहा है कि स्कूल्स द्वारा परिणाम तैयार करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई है।