क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CBSE Class 10, 12 Practicals: एक मार्च से होंगे CBSE प्रैक्टिकल-इंटर्नल एग्जाम्स, बोर्ड ने बताए ये नियम

CBSE Class 10, 12 Practicals: एक मार्च से होंगे CBSE प्रैक्टिकल-इंटर्नल एग्जाम्स, बोर्ड ने बताए ये नियम

Google Oneindia News

CBSE class 10, 12 practical internal exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए प्रैक्टिकल और इंटर्नल एग्जाम्स को लेकर नोटिस जारी किया है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल असेसमेंट्स एक मार्च 2021 से शुरू किया जाना है, जो 11 जून 2021 को खत्म होगा। इसके बारे में अधिक जानकारी अधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर उपल्बध है। कोरोना काल की वजह से इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं मई-जून में हो रहे हैं। इसलिए प्रैक्टिकल और इंटर्नल एग्जाम की तारीख भी आगे बढ़ाई गई थी। बोर्ड ने सभी स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि एक मार्च 2021 से 11 जून 2021 तक 10वीं-12वीं के सभी प्रैक्टिकल एग्जाम्स, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल असेसमेंट्स पूरे कर लें। इसके संबंध में CBSE बोर्ड ने छात्रों और स्कूलों को परीक्षाओं को लेकर नए नियम भी बताएं हैं, जानें वो क्या-क्या है?

CBSE

CBSE class 10, 12 practical internal exams 2021: बोर्ड ने जारी किए हैं ये नियम

- जैसे ही ये परीक्षाएं खत्म होगीं उसके फौरन बाद CBSE बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए स्कूल्स को सभी छात्राओं के नंबर अपलोड करने होंगे। ये मार्क्स अपलोड करते वक्त स्कूल को खास ध्यान रखना होगा क्योंकि इसमें सुधार नहीं किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक नंबर में सुधार करने का दूसरा मौका सीबीएसई नहीं देगा।

- सभी स्कूलों में ये प्रैक्टिकल एग्जाम्स CBSE बोर्ड द्वारा नियुक्त एग्जामिनर ही लेंगे। अगर स्कूल किसी भी शिक्षक से ये परीक्षा आयोजित करवाता है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। उक्त स्कूल के छात्रों को थ्योरी परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर औसत अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा इस नियम के उल्लंघन पर स्कूल की मान्यता रद्द करने और वहां के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- राहत की बात ये है कि सभी छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटर्नल असेसमेंट्स अपने स्कूल में ही देना है। लेकिन इन परीक्षाओं की निगरानी के लिए बोर्ड द्वारा एक ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए जाएंगे।

- स्कूलों को 01 मार्च से 11 जून 2021 के बीच ही इंटर्नल के नंबर वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। 11 जून 2021 के बाद बोई इसकी अनुमति नहीं देगा। ना ही इस आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा।

- बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि जो छात्र तय तारीख में प्रैक्टिकल या इंटर्नल असेसमेंट में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनके बारे में स्कूलों को संबंधित सीबीएसई रीजनल ऑफिस को देनी होगी। उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है। वैसे छात्रों के लिए जनल ऑफिस द्वारा एग्जामिनर नियुक्त किए जाएंगे। हालांकि दोबार परीक्षा भी 11 जून से पहले ही लेना होगा। 11 जून के बाद स्कूल या छात्र के पास कोई मौका नहीं होगा।

- इन परीक्षा के कोरोना गाइडलाइन्स को भी फॉलो करना होगा। अगर 25 छात्रों का समूह है तो उसे दो ग्रुप में बांटना होगा। मास्क अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें- MPPEB Sub Engineer results: मध्य प्रदेश सब इंजीनियर का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर आसानी से करें चेकये भी पढ़ें- MPPEB Sub Engineer results: मध्य प्रदेश सब इंजीनियर का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर आसानी से करें चेक

Comments
English summary
CBSE class 10, 12 practical internal exams 2021 from March 1 here is rule and Instructions to follow during exams
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X