CBSE 12th Results 2021: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 99.37% छात्र हुए पास, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली, 30 जुलाई: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर 12वीं के नतीजे जारी किए हैं। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं में इस साल 99.37 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की रिजल्ट देखने के लिए छात्र cbseresults.nic.in या cbse.gov.in जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड ने साल परीक्षाएं रद्द कर दी थी। बोर्ड ने रिजल्ट मूल्यांकन नीति के आधार पर तैयार किया है।

CBSE 12वीं रिजल्ट: देशभर में 99.37 फीसदी छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परिणाम 30 जुलाई, 2021 को दोपहर 2 बजे घोषित किया गया। देशभर में सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं। देशभर में कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 1304561 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 99.37 प्रतिशत छात्र पास हो गए हैं। जिसमें से लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.67% है, वहीं लड़कों का 99.13 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर का 100 प्रतिशत रहा है। लड़कियों ने लड़कों से 0.54 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है।
दिल्ली के छात्रों का रिजल्ट सबसे बेहतर
वहीं दिल्ली में इस साल सीबीएसई बोर्ड के सबसे अधिक 99.84 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। दिल्ली के कुल 291606 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 291135 छात्रों ने परीक्षा पास कर 99.84 प्रतिशत उत्तीर्ण किया है।
ऐसे चेक करें सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट
1. रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
2.सीबीएसई 12 के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
3. क्रेडेंशियल दर्ज करें यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।
4. सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीम पर होगा।