CBSE Class 10 Result 2021: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस हफ्ते कर सकता है जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली, 1 अगस्त: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं का रिजल्ट इस हफ्ते जारी कर सकता है। सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट की तारीख और समय जल्द ही घोषित होने की संभावना है। उम्मीद है कि 2 अगस्त से 8 अगस्त के बीच 10वीं के नतीजे आएंगे। सीबीएसई 10वीं कक्षा की रद्द हुई परीक्षाओं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जारी करेगा। सीबीएसई बोर्ड ने 30 जुलाई को साइंस,आर्टस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के लिए कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। बोर्ड ने रिजल्ट मूल्यांकन नीति के आधार पर तैयार किया था। 10वीं और 12वीं की परीक्षा बोर्ड ने इस साल कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दी थी।

CBSE Class 10 Result 2021: तारीख और समय
सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट की घोषणा वाले दिए बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि अगले हफ्ते (यानी 2 अगस्त से 8 अगस्त के बीच) कक्षा 10वीं के रिजल्ट घोषित हो सकते हैं। सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने एएनआई को बताया, "हम आज (30 जुलाई) से 10वीं कक्षा के रिजल्ट पर काम करना शुरू कर देंगे और अगले सप्ताह तक नतीजे देने की पूरी कोशिश करेंगे।" हालांकि संयम भारद्वाज ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है।
कैसे जानें सीबीएसई 10वीं के छात्र अपना रोल नंबर
कोविड-19 की वजह से सीबीएसई बोर्ड ने इस साल 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी। इसलिए छात्रों को उनके रोल नंबर के साथ कोई एडमिट कार्ड नहीं मिला है। सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में छात्रों को रोल नंबर देने के लिए विंडो एक्टिव कर दिया है। वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी।
अपना रोल नंबर जानने के लिए सीबीएसई 10वीं के छात्रों को cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पोर्टल पर लॉगइन करना होगा और लॉगिन क्रेडेंशियल डालना होगा।
ये भी पढ़ें- सीबीएसई ने जारी किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट