क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CBSE 10th, 12th Exam 2020: सीबीएसई ने लिया 10वीं-12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है। ये परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच में होनी थीं। परीक्षाएं रद्द करने को लेकर कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर सीबीएसई को आज अपना फैसला सुनाना था। परीक्षा रद्द होने की जानकारी सॉलिसिटर जनलर तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में दी है।

Recommended Video

CBSE Board की बची हुई परीक्षा निरस्त, पिछले 3 Exam के आधार पर आएगा रिजल्ट | वनइंडिया हिंदी
supreme court, cbse borad, CBSE, central board of secondary education, cbse class 10 exam, cbse class 12 exam, cbse result 2020, cbse result, cbse class 10 result, cbse class 12 result, board exam, board exams, coronavirus, सीबीएसई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा, सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा, सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट, सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट, बोर्ड परीक्षा, बोर्ड परीक्षाएं, सुप्रीम कोर्ट, सीबीएसई बोर्ड, कोरोना वायरस

कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार महता सीबीएसई का पक्ष रख रहे हैं। इससे पहले मामले में 23 जून को होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया था। कहा जा रहा है कि अब सुप्रीम कोर्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को पास करेगा। कक्षा 12वीं में बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी (कोर), हिंदी (इलेक्टिव), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (ओल्ड), इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (न्यू), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बायो टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं अभी तक नहीं हो पाई हैं।

इसके साथ ही कोर्ट में तुषार महता ने कहा है कि आईसीएसई बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। आईसीएसई ने छात्रों की लिखित परीक्षा का विकल्प देने से इनकार कर दिया है। अब बोर्ड के इस फैसले का असर इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं पर भी पड़ना तय है। ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2020), जेईई मेंस (JEE 2020) और नीट परीक्षा (NEET 2020) भी स्थगित हो सकती हैं।

दरअसल इन सभी परीक्षाओं का आयोजन भी जुलाई में ही होगा। ऐसे में अगर सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द की जाती हैं तो इन परीक्षाओं की तारीख टलना भी तय है। ऐसा इसिलए क्योंकि देशभर में लाखों की संख्या में छात्र सीटीईटी, जेईई मेंस और नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं में बैठते हैं। इनका आयोजन देश के अलग-अलग हिस्सों में परीक्षा केंद्रों में होता है। ऐसे में विभिन्न इलाकों से आने वाले छात्रों को वायरस की चपेट में आने से रोकना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इसके साथ ही 23 अगस्त को प्रस्तावित जेईई एडवांस परीक्षा को लेकर भी कुछ बदलाव हो सकता है।

Assam HS Result 2020: असम बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं का रिजल्ट, यहां चेक करेंAssam HS Result 2020: असम बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं का रिजल्ट, यहां चेक करें

Comments
English summary
CBSE 10th 12th Exam 2020 board decides to cancel exams scheduled for july informs in supreme court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X