क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CA IPCC 2017 Exam: दुकानदार का बेटा बना CA, 75.71 अंकों के साथ पूरे भारत में किया टॉप

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आईपीसीसी परीक्षा में गुजरात के जय धर्मेंद्रभाई सेठ ने टॉप किया है। भूज जैसी एक छोटे सी जगह से आने वाले जय ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर ये स्थान हासिल किया है। 75.71 अंकों के साथ जय ने पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया।

Google Oneindia News

अहमदाबाद। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आईपीसीसी परीक्षा में गुजरात के जय धर्मेंद्रभाई सेठ ने टॉप किया है। भूज जैसी एक छोटे सी जगह से आने वाले जय ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर ये स्थान हासिल किया है। 75.71 अंकों के साथ जय ने पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया। जय के पिता स्टेशनरी की छोटी सी दुकान चलाते हैं।

CA

जय सेठ पढ़-लिखकर अपने दादा का सपना पूरा करना चाहते थे। उनके घर में कोई भी 10वीं से आगे नहीं पढ़ा था। इसिलए उनके दादा की ख्वाहिश थी कि वो अपनी मनपसंद फील्ड में खूब पढ़ें-लिखें। जय ने सीए को अपना करियर ऑप्शन चुना। उन्होंने बताया कि सीए को करियर बनाने के पीछे उनके प्रिंसिपल और कजिन का काफी योगदान है। उनके प्रिंसिपल ने उन्हें सीए बनने के लिए प्रोत्साहित किया। जय ने बताया, 'मेरे स्कूल के प्रिंसिपल ने मुझे प्रेरित किया। उन्होंने मुझे बताया कि सीए बनने के बाद भविष्य कितना उज्जल हो सकता है।

अपने प्रिंसिपल से बातचीत के बाद ही जय ने सीए बनने की ठान ली थी। उन्होंने परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दीं। उन्होंने बताया कि गुजरात में ज्यादातर लोग व्यवसाय में हैं, इसलिए उनके भाईयों ने इस लाइन को चुनने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया। जय ने अपनी स्कूली पढ़ाई भुज से ही की है। सीए की पढ़ाई वहां सही से न हो पाने के कारण वो आगे की कोचिंग के लिए अहमदाबाद आ गए।

अहमदाबाद में जय ने एक कोचिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया। जय ने कोचिंग के दिनों के बारे में बताया कि वो एक दिन में 12-14 घंटे पढ़ते थे। वहां वो पढ़ाई और खेलकुद के बीच बैलेंस बनाकर चलते थे। दिन में 12-14 घंटे पढ़ने के बाद वो ब्रेक लेते थे जिसमें वो क्रिकेट या मोबाइल गेम्स खेलना पसंद करते थे। 28 जनवरी को नतीजे आने के बाद जय को खुद विश्वास नहीं हुआ कि उन्होंने पूरे भारत में टॉप किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छे नंबरों की उम्मीद थी लेकिन टॉप करने का तो उन्होंने बिल्कुल नहीं सोचा था।

19 साल के जय के पास अभी से ही कई कंपनियों से आर्टिकलशिप के ऑफर आ रहे हैं। जय नौकरी के लिए अपना घर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'पढ़ाई के लिए घर से दूर जाना अलग बात थी, लेकिन मैं नौकरी के लिए घर से दूर नहीं रह सकता। मैं जो भी करूंगा अपने परिवार के लिए ही करूंगा और मेरे ऊपर कुछ जिम्मेदारियां हैं। मुझे अपने दो छोटे भाइयों का भी ख्याल रखना है।' जय ने पूरे भारत में ICAI IPCC परीक्षा में 75.71 अंक स्कोर किए हैं।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार यहां करें अप्लाई, सैलरी 34000 प्रतिमाह

Comments
English summary
CA IPCC 2017 Exam Results: Ahmedabad's Jay Dharemendrabhai Sheth Tops In All India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X