क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BPSSC Recruitment: स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी, आवेदन 4 मार्च से

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 के लिए आवेदन मांगे हैं। 4 मार्च से भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2020 है।

पदों की जानकारी

पदों की जानकारी

पद का नाम- स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर

कुल पद- 133

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता रखता हो। साथ ही उसने कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा किया हो।

SSA Punjab Recruitment 2020: शिक्षा विभाग में 2182 अध्यापकों की भर्तीSSA Punjab Recruitment 2020: शिक्षा विभाग में 2182 अध्यापकों की भर्ती

वेतनमान

वेतनमान

वेतन- लेवल-5 (29,200 से 92,300 रुपए)

आयु सीमा- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 साल के बीच। एससी/एसटी वर्ग के लिए 18 साल से 30 साल के बीच।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद स्टेनो और टाइपिंग का स्किल टेस्ट होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी।

परीक्षा का प्रारूप- अभ्यर्थियों के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। दोनों पत्र बहुविक्ल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।

प्रथम प्रश्नपत्र में 100 अंकों का सामान्य हिंदी के 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा, जिसमें न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके लिए डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा।

द्वितीय पत्र में 200 अंकों का सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा। इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

आवेदन कैसे करें

पुलिस स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in के माध्यम से 04 मार्च से 30 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वर्ग के उम्मीदवार को 700 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 400 रुपए आवेदन फीस के तौर पर जमा करने होंगे।

ये भी पढ़ें- Jhajjar Court Recruitment 2020: क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसीये भी पढ़ें- Jhajjar Court Recruitment 2020: क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी

Comments
English summary
bpssc recruitment 2020 bihar police asi stenographer 133 post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X