बैंक जॉब्स: विकास सहायक के पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट करें आवेदन
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक मुंबई ने विकास सहायक के पदों पर आवेदन मांगे हैं। नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार नाबार्ड की वेहसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 02 अक्टूबर 2019 है।

पदों की जानकारी
पद का नाम- विकास सहायक
कुल पद - 91
विकास सहायक के पद- 82
विकास सहायक (हिंदी) के पद- 09
आयुसीमा- पदों को लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 4322 पदों पर भर्तियां

योग्यता
विकास सहायक यानी डेवलपमेंट असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। एससी/ एसटी/ PWD उम्मीदवारों के लिए सिर्फ उत्तीर्ण होना जरूरी, प्रतिशत की बाध्यता नहीं।
विकास सहायक (हिंदी) के पदों के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी/अंग्रेजी माध्यम के साथ हिंदी और अंग्रेजी अनिवार्य अथवा वैकल्पिक विषय में स्नातक की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। (एससी/ एसटी/ PWD उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट होगी।
सरकारी नौकरी: रेलवे में वैकेंसी, स्नातकों के लिए बढ़िया मौका

चयन प्रक्रिया
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट अपने पास भी सुरक्षित रख लें। आवेदन 2 अक्टूबर से पहले करना होगा। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। आवेदन के लिए वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!