क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, फायरमैन के पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ( एपीएसएसबी APSSB) ने विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, फायरमैन और अन्य पदों पोस्ट के लिए कुल 944 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए वेबसाइट 28 जनवरी से खुलेगी। 28 फरवरी तक इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे।

पदों की जानकारी

पदों की जानकारी

कुल पद- 944

पदों के नाम- जीडी कांस्टेबल, आईआरबीएन कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, मिनरल गार्ड, ड्राइवर और फायरमैन।

सबसे ज्यादा कांस्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस पुरुष के लिए 225 पदों पर, कांस्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस महिला पदों के लिए 172 पदों पर हेड कांस्टेबल (टेलिकॉम) के 195 और फॉरेस्ट गार्ड के 159 पदों पर वैकेंसी है।

ये भर्तियां राज्य सरकार के अंतर्गत पर्यावरण और वन विभाग, महानिदेशक पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा, भूविज्ञान और खनन विभाग में की जाएंगी।

जरूरी योग्यता

जरूरी योग्यता

शैक्षिक योग्यता- फॉरेस्ट गार्ड के पदों के लिए उम्मीदवार का विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। हेड कांस्टेबल (आरटी) के लिए पीसीएम के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है।

इनके अलावा बाकी पदों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। ड्राइवर पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ भारी मोटर वाहन लाइसेंस होना और कांस्टेबल ड्राईवर (सिविल पुलिस) के लिए 10वीं पास के साथ लाइट मोटर वाहन लाइसेंस होना जरूरी है।

Becil Recruitment 2020: 5वीं, 8वीं, 10वीं पास के लिए वैकेंसीBecil Recruitment 2020: 5वीं, 8वीं, 10वीं पास के लिए वैकेंसी

 चयन कैसे होगा

चयन कैसे होगा

चयन- कांस्टेबल, फॉरेस्टर और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और ट्रेड टेस्ट होगा। वहीं तीसरे चरण में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइज सवाल पूछे जाएंगे। फिर साक्षात्कार होगा।

आयु सीमा- आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित है। कांस्टेबल के लिए उम्मीदवार की उम्र 17 से 21 साल के बीच, हेड कांस्टेबल के लिए 18 से 24 साल के बीच, फायरमैन के लिए 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए।

बैंक में नौकरी का अवसर, विभिन्न पदों पर वैकेंसी, आकर्षक सैलरीबैंक में नौकरी का अवसर, विभिन्न पदों पर वैकेंसी, आकर्षक सैलरी

आवेदन कैसे किया जाए

आवेदन कैसे किया जाए

इन पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 28 जनवरी से 28 फरवरी 2020 के बीच वेबसाइट www.appsb.in के पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा।

ऑयल इंडिया लिमिटेड में वैकेंसी, वॉक-इन इंटरव्यू से नौकरीऑयल इंडिया लिमिटेड में वैकेंसी, वॉक-इन इंटरव्यू से नौकरी

Comments
English summary
himachal pradesh constable recruitment 2020 vacancy 944 posts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X