क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टाइम्स हायर एजुकेशन ने जारी की एशिया के टॉप 200 कॉलेजों की लिस्ट, भारत के 42 संस्थान शामिल

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने एशिया के टॉप कॉलेजों और विश्वविद्यालओं की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में भारत का प्रदर्शन पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छा रहा है। पिछले साल जहां भारत के 33 कॉलेज इस लिस्ट में थे, वहीं इस साल इनकी संख्या बढ़कर 42 हो गई है।

By Akansha
Google Oneindia News
IISc

नई दिल्ली। टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने एशिया के टॉप कॉलेजों और विश्वविद्यालओं की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में भारत का प्रदर्शन पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छा रहा है। पिछले साल जहां भारत के 33 कॉलेज इस लिस्ट में थे, वहीं इस साल इनकी संख्या बढ़कर 42 हो गई है। बेंगलुरू में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) इस लिस्ट में भारत का टॉप कॉलेज है।

टॉप 50 में केवल IISc और IIT बॉम्बे शामिल

टॉप 50 में केवल IISc और IIT बॉम्बे शामिल

टाइम्स हायर एजुकेशन ने मंगलवार को एशिया के टॉप 200 कॉलेज और विश्विविद्यालयों की सूची जारी की। इस लिस्ट में वैसे तो भारत के 43 कॉलेजों ने अपनी जगह बनाई लेकिन टॉप 25 में एक भी भारतीय कॉलेज शामिल नहीं है। बंगलुरू का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) इस लिस्ट में प्रथम भारतीय कॉलेज है जो 29वें स्थान पर है। वहीं आईआईटी बॉम्बे (IIT) इस लिस्ट में 44वें स्थान पर है। टॉप 50 में केवल यही दो भारतीय कॉलेज शामिल हैं।

IIT मद्रास की रैंकिंग में आई भारी गिरावट

IIT मद्रास की रैंकिंग में आई भारी गिरावट

सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन आईआईटी मद्रास का रहा है जिसकी रैंकिंग में काफी गिरावट आई है। आईआईटी मद्रास पिछले साल 41वें स्थान पर था, वहीं इस साल भारी गिरावट के साथ ये 103वें स्थान पर पहुंच गया है। IISc और IIT बॉम्बे की रैंकिंग में भी दो-दो पायदान की गिरावट आई है। भारतीय कॉलेजों के इस प्रदर्शन को THE के ग्लोबल रैंकिंग के एडिटोरियल डायरेक्टर फिल बैटी इसे अच्छा मानते हैं। उन्होंने कहा कि ये अच्छा है कि एशिया की रैंकिंग में भारत के 42 विश्विविद्यालय हैं।

लिस्ट में शामिल हुए दो नए संस्थान

लिस्ट में शामिल हुए दो नए संस्थान

इस साल इस लिस्ट में दो नए भारतीय कॉलेजों ने जगह बनाई है। इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स 141वें स्थान पर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 194वें स्थान पर है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर है। वहीं टॉप 10 में पांच कॉलेज चीन के हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी: विदेशी छात्रों के लिए 15 फरवरी से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रियादिल्ली यूनिवर्सिटी: विदेशी छात्रों के लिए 15 फरवरी से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

Comments
English summary
42 Indian Colleges And Universities In Times Higher Education Top 200 Asia List, IISc And IIT Bombay in Top 50.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X