keyboard_backspace

कोरोना वैक्सीन की रेस में ये चार देश आगे, जानिए इनसे जुड़ी अहम बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है। संक्रमण इतनी तेज रफ्तार से फैल रहा कि अब भारत में भी रोजाना 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं। जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हालात ऐसे ही रहेंगे, हालांकि ऑक्सफोर्ड समेत कई संस्थानों ने इसको लेकर राहत भरी खबर दी है। आइए जानते हैं दुनिया में कोरोना की वैक्सीन को लेकर कुछ अहम बातें-

corona

भारत
हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन को तैयार कर लिया है। जिसका उत्पादन पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में होगा। इस वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेस के ट्रायल की इजाजत भी सीरम इंस्टीट्यूट को मिल गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में सबसे पहले यही वैक्सीन आएगी।

चीन
चीन का दावा है कि उसकी फार्मा कंपनी SinoPharm ने कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली है। कंपनी के चेयरमैन लियू जिंगजेन के मुताबिक उनकी वैक्सीन इस साल के अंत तक आ जाएगी। इसके अलावा वैक्सीन की कीमत 1000 युआन यानी करीब 140 डॉलर होगी। इस वैक्सीन का दो शॉट 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाएगा।

अमेरिका
वहीं अमेरिका की कंपनी मॉडर्न वैक्सीन बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। अमेरिका की वो पहली कंपनी है, जो तीसरे चरण के ट्रायल को शुरू करने जा रही है। इसके लिए 30 हजार वालंटियर्स को तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा ट्रंप सरकार ने इस कंपनी को 472 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद भी दी है। साल के अंत या अगले साल की शुरूआत में इसके आने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया
वहीं ऑस्ट्रेलिया भी कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी उत्सुक है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने स्वीडिश-ब्रिटिश फार्मास्यूटिकल कंपनी ऑस्ट्राजेनेका के साथ डील की है ताकि वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर जिस वैक्सीन को तैयार कर रहे हैं, उसे हासिल किया जा सके। प्रधानमंत्री स्कॉट के मुताबिक वे वैक्सीन उत्पादन के लिए तैयार हैं, इसे देश के 2.5 करोड़ लोगों तक मुफ्त में पहुंचाया जाएगा।

कोरोना वैक्सीन: सीरम इंस्टीट्यूट ने शुरू किए तीसरे चरण के ट्रायल, 1600 लोगों को दिए जाएंगे डोजकोरोना वैक्सीन: सीरम इंस्टीट्यूट ने शुरू किए तीसरे चरण के ट्रायल, 1600 लोगों को दिए जाएंगे डोज

Comments
English summary
four country will soon start production of coronavirus vaccine, all you need to know
For Daily Alerts
Related News
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X