क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: क्या वोडका पीने से नहीं रहता कोरोना संक्रमण का खतरा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली: चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल गया है। जिसकी चपेट में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके हैं। कोरोना की वैक्सीन पर दुनिया के कई देशों में तेजी से काम चल रहा है। जिस वजह से मौजूदा वक्त में सिर्फ सावधानी बरतने से ही कोरोना वायरस से बचाव हो सकता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि शराब पीने वालों को कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहता है।

पहले भी वायरल हो चुका है मैसेज

पहले भी वायरल हो चुका है मैसेज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया गया है कि अमेरिका के प्रसिद्ध अस्पताल सेंट लुक्स का एक पत्र फिर सामने आया है। जिसमें दावा किया गया है कि शराब खासकर वोडका पीने से कोविड-19 का जोखिम कम होता है। इसी तरह का एक पत्र मार्च में भी वायरल हुआ था। जिसमें भी दावा किया गया था कि शराब कोरोना वायरस से बचाता है। साथ ही मरीज के अंदर के भी वायरस को खत्म करता है। अब लोग बिना सच्चाई जाने इस मैसेज को तेजी से फार्वर्ड कर रहे हैं।

 क्या है सच्चाई?

क्या है सच्चाई?

शराब संबंधित मैसेज वायरल होने के बाद अस्पताल को सफाई देनी पड़ी है। अस्पताल के मुताबिक उसने इस तरह का कोई पत्र नहीं जारी किया है। वहां के प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- ये खबर झूठी है कि शराब पीने से कोविड-19 का खतरा कम हो जाता है। न तो इसको लेकर कोई गाइडलाइन जारी की गई है। दूसरी ओर देखा जाए तो शराब श्वसन मार्ग में प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं को बाधित कर सकती है, जिससे श्वसन संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही इससे फेफड़ों में व्हाइट ब्लड सेल्स की संख्या भी कम हो जाती है। आमतौर पर व्हाइट ब्लड सेल्स वायरस के संक्रमण से लड़ती हैं।

अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का करें प्रयोग

अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का करें प्रयोग

वैज्ञानिक और डॉक्टर कई बार ये साफ कर चुके हैं कि शरीर में कोरोना वायरस जाने के बाद सिर्फ दवाइयों से ही वो ठीक हो सकता है। कोरोना से बचने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा अगर आप हाथ नहीं धो सकते तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रहे कि आपके सैनिटाइजर में 70 प्रतिशत से ज्यादा अल्कोहल होना चाहिए। इसी तरह की अफवाह ईरान में भी उड़ी थी, उस दौरान कोरोना से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने नीट अल्कोहल पी लिया था। जिसमें 700 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।

भारत में क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, AIIMS के डायरेक्टर ने बताई वजहभारत में क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, AIIMS के डायरेक्टर ने बताई वजह

Comments
English summary
Fact check: viral message claim Vodka prevent COVID-19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X