Fact Check: कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य करने से गुस्साए कर्मचारी ने कंपनी के CEO के मुंह पर मारा केक?
नई दिल्ली, 28 नवंबर। कोरोना संक्रमण के गंभीर परिणामों से बचने के लिए दुनियाभर के देशों ने वैक्सीन को सभी क्षेत्रों में अनिवार्य कर दिया है। हालांकि इसका कई देशों में विरोध भी हुआ है। लोगों ने वैक्सीन की अनिवार्यता के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की है। इसी के संदर्भ में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति जो एयरलाइन का कर्मचारी है, वो अपनी कंपनी के सीईओ के चेहरे पर सार्वजनिक मंच पर केक मुंह पर मार देता है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि ये व्यक्ति एयरलाइन में वैक्सीनेशन को अनिवार्य करने से नाराज होता है।

वीडियो को इस कैप्शन के साथ किया गया है शेयर
वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति मंच पर भाषण दे रहे किसी दूसरे व्यक्ति के पास जाता है और हाथ में ली हुई कुछ खाने की चीज उसे मुंह पर मार देता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "एक आदमी कैजुअली मंच की तरफ बढ़ता है और एक एयरलाइन के सीईओ के चेहरे पर एक पाई (एक तरह की खाने की डिश) डालता है जिसने अपने कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया है।"
वीडियो के साथ किया जा रहा दावा एकदम गलत है
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने इस वीडियो के दावे की पड़ताल की है और पता चला है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा एक भ्रामक है। पड़ताल में पता चला है कि ये वीडियो साल 2017 का है, जबा दुनिया कोरोना संक्रमण ही नहीं था। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, एक कीवर्ड सर्च की मदद से ये वीडियो साल 2017 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला है। ऐसे में इस वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा एकदम गलत है। कोरोना महामारी या फिर कोरोना वैक्सीनेशन से वीडियो का कोई संबंध नहीं है।
जानिए वीडियो की सच्चाई
रिपोर्ट के मुताबिक, CNN ने 9 मई 2017 को इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, "देखिए इस एयरलाइन के सीईओ पर उसी के एक कर्मचारी ने कार्यक्रम में भाषण देते समय चेहरे पर क्रीम पाई को रगड़ दिया।" सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में जिस शख्स पर हमला हो रहा है, वह ऑस्ट्रेलियाई कैरियर क्वांटास के सीईओ एलन जॉयस हैं। पर्थ में वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार द्वारा आयोजित एक नेताओं के शिखर सम्मेलन में बोलते हुए, 67 वर्षीय टोनी ओवरहे द्वारा उन पर ये हमला हुआ था।
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, समलैंगिक विवाह का समर्थन करने के लिए व्यक्ति ने जॉयस पर हमला किया। उस व्यक्ति पर बाद में एक मजिस्ट्रेट अदालत ने जुर्माना लगाया था।जानिए वीडियो की सच्चाई
Watch this airline CEO get a cream pie rubbed in his face while giving a speech at a business event https://t.co/Z0EgWB4BTo pic.twitter.com/cBFHGuwX5b
— CNN (@CNN) May 9, 2017
ये भी पढ़ें: Fact Check: नोएडा एयरपोर्ट तैयार होने के बाद ऐसा दिखेगा, क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई

Fact Check
दावा
Claimed with this video is false
नतीजा
Claimed with this video is false