
Fact Check: क्या चेन्नई में हुआ पीएम मोदी का विरोध, जानिए वायरल फोटो की सच्चाई
नई दिल्ली, 30 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते हफ्ते, 26 मई को चेन्नई का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की शुरुआत की और कुछ कार्यक्रमों में भाग लिया। पीएम मोदी के चेन्नई दौरे के बाद एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा जा रहा है कि चेन्नई में 'मोदी वापस जाओ' सड़कों पर लिखते हुए लोगों ने पीएम का विरोध किया।

पीएम की चेन्नई यात्रा से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक ग्राफिटी शेयर की गई, जिसमें गो मोदी गो बैक लिखा है। फोटो को शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि ये पीएम मोदी का विरोध करने के मकसद से उनके तमिलनाडु के लोगों ने किया है।
फैक्ट चैक में पाया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो फर्जी है। दरअसल नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान कोलकाता में ये ग्राफिटी बनाई गई थी। जिसकी तस्वीर को अब चेन्नई से जोड़ते हुए शेयर किया गया है। ऐसे में इस दावे में सच्चाई नहीं है कि चेन्नई में पीएम मोदी का विरोध हुआ।

हाल के दिनों में लगातार इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायररल हुई हैं, जिनको लेकर भ्रामक दावे किए गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर आने वाली तस्वीरों पर विश्वास करने से पहले उनकी तह तक जाना जरूरी है।
Fact Check: क्या कांग्रेस चिंतन शिविर में शशि थरूर ने 'नो एंट्री' पर किया था डांस, जानें सच

Fact Check
दावा
चेन्नई में पीएम मोदी के विरोध का दावा
नतीजा
तस्वीर पुरानी, दावे में कोई सच्चाई नहीं