क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अस्पताल का ये VIDEO बताता है कि MDH के धर्मपाल गुलाटी को देश से कितना प्यार था, लेकिन सच्चाई भी जानें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके जाने से देशभर के लोग काफी दुखी हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को भाजपा नेताओं के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुडे़ लोगों, पत्रकारों और उद्योगपतियों तक ने शेयर किया है। जिसके साथ इन्होंने दावा किया है कि ये वीडियो महाशय धर्मपाल गुलाटी के आखिरी पलों का है। इस वीडियो में एक शख्स को गाना गाते हुए देखा जा सकता है।

Recommended Video

Fact Check: महाशय Dharampal Gulati के आखिरी Viral Video का क्या है सच? | वनइंडिया हिंदी
ये वीडियो अभी का नहीं है

ये वीडियो अभी का नहीं है

द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में गाना गाने वाले शख्स का नाम राकेश अहूजा है। राकेश अहूजा और अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ये वीडियो अभी का नहीं है। बल्कि यह सितंबर-अक्टूबर 2019 का है। वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'यहां तक कि अपने आखिरी पलों में भी, देशभक्ति के गीत सुनने की इच्छा। 97 साल के एमडीएच मसालों के सर्वेसर्वा स्वर्गवासी महाशय धर्मपाल गुलाटी को कोटि-कोटि नमन।'

फिल्म निर्माता ने भी शेयर किया वीडियो

फिल्म निर्माता ने भी शेयर किया वीडियो

कई पत्रकारों के साथ साथ फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी वीडियो शेयर कर कुछ यही बात कही है। बिरला प्रिसीजन टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वेदांत बिरला ने भी यही दावा करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की पड़ताल में पता चला कि एक ट्विटर यूजर ने पत्रकार विकास भदौरिया के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि इसमें गाना गाने वाले राकेश अहूजा उसके रिश्तेदार हैं। बाद में फिर पत्रकार ने भी कमेंट करते हुए बताया कि ये वीडियो पुराना है, इसका पता उन्हें बाद में चला।

2019 का है Video

2019 का है Video

रिपोर्ट के अनुसार, राकेश अहूजा ने कहा कि वह एमडीएच के मालिक धर्मपाल गुलाटी की सेहत जानने अस्पताल गए थे। तभी उन्होंने उनका पसंदीदा गाना गाया। वह कहते हैं, 'ये वायरल वीडियो सितंबर-अक्टूबर 2019 का है। महाशय धर्मपाल की तबीयत ठीक नहीं थी, तो मैं उनसे अस्पताल में मिलने चला गया और तभी मैंने उनके लिए गाना गाया। हमारे उनके साथ करीबी पारिवारिक संबंध हैं। उन्होंने मुझसे ये गाना गाने के लिए कहा था और यहां कि डॉक्टरों ने भी कहा था कि उन्हें एनर्जी की जरूरत है।'

कई बार अस्पताल में भर्ती हुए थे महाशय धर्मपाल

कई बार अस्पताल में भर्ती हुए थे महाशय धर्मपाल

अहूजा ने ये भी कहा कि वीडियो नई दिल्ली के माता चानन देवी अस्पताल का है। इस अस्पताल के प्रशासन ने भी यही कहा है कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है। इनका कहना है कि महाशय धर्मपाल कई बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं इसलिए उन्हें इसकी सटीक तारीख तो नहीं पता है। लेकिन इतना कह सकते हैं कि ये वीडियो उनके आखिरी पलों का नहीं है। हालांकि बीते साल का ये वीडियो कई बड़ी हस्तियों ने शेयर किया है और साथ ही दावा किया है कि ये एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के आखिरी पलों का है।

Fact Check: किसान आंदोलन में ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहीं महिलाएं? जानें वायरल फोटो की सच्चाईFact Check: किसान आंदोलन में ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहीं महिलाएं? जानें वायरल फोटो की सच्चाई

Fact Check

दावा

एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल के आखिरी पलों का वीडियो

नतीजा

ये वीडियो साल 2019 का है

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
old video of mdh owner dharampal gulati from hospital going viral watch how much he loved his country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X