
Fact Check: क्या सच में भारी बारिश के कारण हुआ ये बाइक एक्सिडेंट?
नई दिल्ली, 26 जून : मुंबई में हर साल भारी बारिश होती है। लेकिन इस साल ज्यादा बारिश नहीं हुई। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ मोटरसाइकिलों का फ्लाईओवर पर फिसलते हुए देखे जा रहा है। वीडियो में बेहद चौंकाने वाले दृश्य को शेयर करते हुए लोगों ने इसे नवी मुंबई के सानपाड़ा का दावा किया है। कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ओह माय गॉड!!! क्या हुआ!!! यह वीडियो नवी मुंबई सानपाड़ा इलाके का है??

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने इस दावे को झूठा पाया और बताया कि यह वीडियो नवी मुंबई में शूट नहीं किया है। यह पाकिस्तान के कराची से है। वायरल वीडियो में से एक के कमेंट सेक्शन को देखते हुए, पता चला कि लोगों ने इस घटना को कराची की होने का दावा किया है।
कराची में मिला सेम होंडा शो रूम
वीडियो में 'होंडा' का एक शोरूम 5 सेकेंड में दिखाई दे रहा था। गूगल मैप पर कराची में होंडा शोरूम को सर्च किया तो शहर में राशिद मिन्हास रोड के पास एक सेम दिखने वाला शोरूम मिला। वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ गूगल फोटोज की तुलना करने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि शोरूम और बाईं ओर 'फ्री पार्किंग' गेट कराची शहर का है नवी मुंबई का नहीं है।
कई बाइक सवार घायल
रिपोर्ट में बताया गया है कि ये दुर्घटनाएं बुधवार (22 जून, 2022) को भारी बारिश और धूल भरी आंधी के बीच फिसलन भरी सड़क के कारण हुईं। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ बाइक सवार इस घटना में घायल हो गए। वायरल वीडियो का इस्तेमाल पाकिस्तान की एक अन्य समाचार रिपोर्ट में किया गया था, जिसमें 22 जून को कराची में हवा की गति 81 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का उल्लेख किया गया था।
बच्चे सहित चार लोगों की मौत
डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कराची में 'अप्रत्याशित' प्री-मानसून बारिश के बाद तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। जब हमने गूगल पर वीडियो को उर्दू में सर्च किया तो यह हमें कैपिटल टीवी के यूट्यूब चैनल पर ले गया। वीडियो को यहां 23 जून को प्रकाशित किया गया था, जिसमें कहा गया था कि यह कराची में हुआ था।

Fact Check
दावा
वायरल खबर गलत निकली
नतीजा
वायरल खबर गलत निकली