क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: क्या असली है पीएम मोदी और पामेला गोस्वामी की साइकिल रैली की फोटो? जानें सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। राज्य में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस कमर कसकर मैदान में उतर चुके हैं। इसी बीच 19 फरवरी को बीजेपी की युवा कार्यकर्ता पामेला गोस्वामी को कोलकाता पुलिस ने कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में एक और बीजेपी नेता की गिरफ्तारी हुई है। जिसे पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Fact Check viral photo of PM Modi riding bicycle along with Pamela Goswami, fake photo

इसी बीच सोशल मीडिया पर पामेला गोस्वामी की पीएम मोदी के साथ साइकिल रैली की एक फोटो वायरल हो रही है। वायरल हो रही फोटो में लिखा गया है कि, फोटोजीवी और कोकीन जीवी एक साथ। कई फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने फोटो को शेयर किया है। जब वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम ने इस फोटो की पड़ताल की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।

वन इंडिया ने पड़ताल में पाया कि, पीएम मोदी के साथ पामेला गोस्वामी की साइकिल चलते हुए वायरल हो रही तस्वीर मॉर्फ्ड है। इस तस्वीर को दो अलग-अलग तस्वीरों को मिलकर बनाया गया है। रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने दोनों तस्वीरों के असली स्रोत का पता लगाया। 1 दिसंबर, 2020 को पामेला गोस्वामी ने अपनी साइकिल चलाते हुए फेसबुक पर पोस्ट की थी। जिसमें एक तस्वीर में उन्होंने भाजपा सदस्य अनुपम मलिक को भी टैग किया था।

Fact Check viral photo of PM Modi riding bicycle along with Pamela Goswami, fake photo

वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी एनडीए सरकार के पहले कार्यकाल में जून 2017 में नीदरलैंड दौरे पर गए थे। जहां मार्क रूट ने प्रधानमंत्री मोदी को ये साइकिल भेंट की थी। जिसकी तस्वीर भी पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का इस तोहफे के लिए शुक्रिया अदा किया था। इन दोनों फोटो को देखें तो साफ होता है कि इन तस्वीरों को मिलकर मॉर्फ करके पोस्ट किया है। इससे साफ होता है कि, वायरल हो रही तस्वीर फेक है।

Fact check:फोन पर 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' के नाम पर ऑफर की गई है नौकरी, तो रहे सावधान!Fact check:फोन पर 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' के नाम पर ऑफर की गई है नौकरी, तो रहे सावधान!

Fact Check

दावा

वायरल हो रही फोटो में लिखा गया है कि, फोटोजीवी और कोकीन जीवी एक साथ।

नतीजा

इन तस्वीरों को मिलकर मॉर्फ करके पोस्ट किया है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
English summary
Fact Check viral photo of PM Modi riding bicycle along with Pamela Goswami, fake photo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X