क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: सीवर से भरी सड़क की तस्वीर वाराणसी की नहीं बल्कि दिल्ली के इस इलाके की है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर सीवर के पानी से भरी सड़क की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए ये दावा किया जा रहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की है। ये तस्वीर ऐसे समय में वायरल की जा रही है जब स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजों में वाराणसी को गंगा के किनारे बसे सबसे स्वच्छ शहर के रूप में चुना गया है। ये सर्वे हाल ही में हुआ है, जिसमें 4000 से अधिक शहरों को शामिल किया गया था। हमने इस तस्वीर की पड़ताल की और पाया कि ये बिल्कुल फर्जी है।

तस्वीर के साथ क्या दावा किया जा रहा है?

तस्वीर के साथ क्या दावा किया जा रहा है?

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया गया है, 'बनारस को बीजेपी सरकार ने लंदन बना दिया।' जब इस तस्वीर की सच्चाई पता लगाने की कोशिश की गई तो पता चला कि यह वाराणसी की तस्वीर है ही नहीं। बल्कि ये तो देश की राजधानी दिल्ली के किसी इलाके की तस्वीर है। जो साल 2018 से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है। सोशल मीडिया पर जहां ये तस्वीर पहले से मौजूद है उसमें भी यही दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली की ही है।

तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की गई थी पहले

तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की गई थी पहले

तस्वीर को लेकर की गई पड़ताल में पता चला कि एक ट्विटर यूजर ने संगम विहार के आसपास के इलाकों की बुरी स्थिति के कारण केजरीवाल सरकार की आलोचना की थी। उसने अपने ट्वीट में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया था। इसका मतलब ये हुआ कि वर्तमान में जिस तस्वीर को वाराणसी का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह वास्तव में दिल्ली के संगम विहार इलाके की है। इस सड़क को नाली बनाने के उद्देश्य से तोड़ा गया था लेकिन काम पूरा नहीं हुआ और सड़क की दुर्दशा यही रही।

कई नेताओं ने भी तस्वीर को लेकर किए थे ट्वीट

कई नेताओं ने भी तस्वीर को लेकर किए थे ट्वीट

इसके साथ ही डीएनए का एक आर्टिकल भी मिला है, जिसमें संगम विहार की स्थिति के बारे में बताया गया है। आर्टिकल में कहा गया है कि अधिक आबादी वाले संगम विहार में सड़क की हालत काफी खराब है। यहां सड़क के दोनों ओर पानी भरा रहता है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत आती है। इसके अलावा यही तस्वीर ट्विटर पर कई नेताओं ने भी शेयर की है। उन्होंने भी अपने ट्वीट्स में सड़क की खराब हालत को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है।

Fact Check: महेश भट्ट को नहीं पड़ा दिल का दौरा, ना ही अस्पताल में हैं भर्तीFact Check: महेश भट्ट को नहीं पड़ा दिल का दौरा, ना ही अस्पताल में हैं भर्ती

Fact Check

दावा

तस्वीर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की है

नतीजा

तस्वीर दिल्ली के संगम विहार इलाके की है

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
English summary
fact check sewage filled road picture is from delhi not pm modi constituency varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X