क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check:यूपी चुनाव से पहले वायरल हुआ राजनाथ सिंह का वोट ना डालने का बयान, जानें क्या है सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 फरवरी: उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में इस महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर उम्मीदवार जोरदार प्रचार अभियान चला रहे हैं। यूपी में पहले चरण का विधानसभा चुनाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होना है। इस दौरान बीजेपी के प्रत्याशियों को जनता के विरोध का सामना कर पड़ रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों में बीजेपी उम्मीदवारों पर पत्थर और कीचड़ फेंके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूज पेपर की कतरन वायरल हो रही है।

fact check rajnath singh old statement fake UP elections

वायरल हो रही कतरन की हेडलाइन में लिखा है "वोट नहीं देना मत दो पर जूते मत चलाओ : राजनाथ सिंह"। इस खबर के जरिए दावा किया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये बयान यूपी चुनावों को लेकर आया है। इस खबर को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं कि "यूपी में बीजेपी की क्या हालत हो गई। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, बीजेपी वालों के इतने बुरे दिन आ गए हैं कि राजनाथ सिंह को कहना पड़ रहा है कि वोट नहीं देना मत दो पर जूते मत चलाओ...मैं तो कहूंगा थोड़े दिनों तक ओर दो फिर यह बोलेंगे की हम तो चुनाव ही नहीं लडेगें‌"।

वायरल हो रही इस करतन की वन इंडिया की फैक्ट चैक टीम ने पड़ताल की है। जांच के दौरान हमें पता चला कि, वायरल हो रही क्लिप काफी पुरानी है। इसका यूपी के विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है। राजनाथ सिंह ने यह बयान 2017 में पंजाब में चुनावों के दौरान दिया था। राजनाथ ने यह बात पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंकने की एक घटना को लेकर कही थी।

अगर हम इस खबर को गहराई से जांचें तो पता चलता है कि, अखबार की कतरन में राजनाथ सिंह के नाम के आगे गृहमंत्री लिखा है। वो साल 2014 से 2019 के बीच केंद्रीय गृहमंत्री के पद पर थे। अब वह देश के रक्षामंत्री हैं। इससे साफ हो जाता है कि, ये बयान 2019 से पहले का है। खबर में "प्रकाश सिंह बादल" के नाम के पहले 'मुख्यमंत्री' लिखा हुआ है। जबकि अभी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हैं।

मणिपुर: भाजपा ने मौजूदा विधायकों के काटे टिकट, कांग्रेस ने खोला दरवाजामणिपुर: भाजपा ने मौजूदा विधायकों के काटे टिकट, कांग्रेस ने खोला दरवाजा

गूगल पर जब इस घटना को लेकर सर्च किया तो हमें 24 जनवरी 2017 को छपी अपनी ही पुरानी खबर मिली। उस खबर के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने यह बयान चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के अबोहर इलाके में दिया था। दरअसल,‌ उस समय पंजाब मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर राज्य के "लंबी" विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जूता फेंका था। उपमुख्यमंत्री और प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर बादल पर भी पथराव की घटना सामने आई थी। इसी को लेकर राजनाथ ने कहा था "आप को वोट ना देना हो तो मत दीजिए लेकिन क्या आप उनपे लाठी चलाएंगे जूते फेंकेंगे।

Fact Check

दावा

हाल ही में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि "वोट नहीं देना मत दो पर जूते मत चलाओ"।

नतीजा

राजनाथ सिंह ने यह बयान 2017 में पंजाब में चुनावों के दौरान दिया था। राजनाथ ने यह बात पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंकने की एक घटना को लेकर कही थी।

Rating

Half True
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
fact check rajnath singh old statement fake UP elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X