क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: बहरीन के किंग की रक्षा करता है रोबोट बॉडीगार्ड? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि बहरीन के किंग अपने रोबोट बॉडीगार्ड के साथ दुबई आए हैं। करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स सिर पर सफेद रंग के स्कार्फ के साथ देखा जा सकता है, जिसके पीछे पीछे एक रोबोट चल रहा है। रोबोट के साथ ही कुछ अन्य लोग भी इस शख्स के पीछे आते दिख रहे हैं। आपको बता दें बहरीन के किंग के पास कोई रोबोट बॉडीगार्ड नहीं है। हैरानी इस बात की है कि बिना सच्चाई जाने लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या दावा किया जा रहा है?

वायरल वीडियो में क्या दावा किया जा रहा है?

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बहरीन के किंग अपने रोबोट बॉडीगार्ड के साथ दुबई आए हैं। इस रोबोट में कई कैमरा और पिस्टल लगी हैं। इतिहास में पहली बार तकनीक तेजी से आगे बढ़ रही है। अब राजनेता भी ऐसे बॉडीगार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।' हमने इस दावे की पड़ताल की और पाया कि ये झूठा दावा है। वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स बहरीन का किंग नहीं है और रोबोट भी कोई बॉडीगार्ड नहीं है। ये वीडियो ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी एक असमिया न्यूज चैनल द्वारा शेयर किया गया है।

क्या है सच्चाई?

क्या है सच्चाई?

इस रोबोट के बारे में गल्फ न्यूज और खलीजा टाइम्स ने भी रिपोर्ट लिखी थीं। गल्फ न्यूज की 18 फरवरी, 2019 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 8 फीट लंबा और 80 किलो वजन वाला या ये रोबोट अबु धाबी इंटरनेशनल एग्जीबिशन में था। इस रोबोट का नाम टाइटन है और ये मल्टिलिंग्वल रोबोट है। यह ब्रिटिश कंपनी साइबरस्टीन द्वारा विकसित दुनिया का पहला वाणिज्यिक एंटरटेनमेंट रोबोट आर्टिस्ट है। वहीं खलीजा टाइम्स ने लिखा है कि इसे एग्जीबिशन में आने वाले लोगों के स्वागत के लिए लगाया गया था। इसके साथ ही ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है, जिसमें ये कहा गया हो कि रोबोट में कैमरे और पिस्टल लगी हैं।

यूट्यूब पर भी मौजूद है वीडियो?

यूट्यूब पर भी मौजूद है वीडियो?

इसके साथ ही इस वीडियो का पूरा वर्जन भी 24 फरवरी, 2019 में यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था। उसमें भी यही कहा है कि इस 8 फीट लंबे रोबोट ने अबू धाबी में आयोजित यूएई डिफेंस शो में आने वाले लोगों का स्वागत किया है। यूट्यूब पर मौजूद 3 मिनट 28 सेकेंड के वीडियो में रोबोट को चलते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा रोबोट के हाथ और कंधे पर यूएई का झंडा भी दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बहरीन डिफेंस फोर्स (बीडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल धेयाब बिन साकर अल-नुआइमी यूएई के 2020 के एग्जीबिशन में आए थे।

फैक्ट चेक: क्या जैन साध्वी बन गई हैं वडोदरा की महारानी राधिका राजे गायकवाड़? जानिए सच्चाईफैक्ट चेक: क्या जैन साध्वी बन गई हैं वडोदरा की महारानी राधिका राजे गायकवाड़? जानिए सच्चाई

Comments
English summary
fact check king of bahrain with his robot bodyguard in viral video know truth behind it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X