क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: क्या 1 दिसंबर से बंद होने वाली हैं ट्रेन ? सही जानकारी पाइए

Google Oneindia News

नई दिल्ली- सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सऐप ग्रुप पर एक फॉर्वार्डेड मैसेज ने खूब सनसनी मचा रखी है कि 1 दिसंबर से ट्रेन सेवाएं बंद होने वाली हैं। वन इंडिया के पास भी हमारे पाठकों और दर्शकों का मैसेज आया है, जो इस बारे में सही जानकारी मांग रहे हैं। 1 दिसंबर से ट्रेनों के बंद होने वाले दावों की सच्चाई की पड़ताल के लिए हमने काफी छानबीन की है और पाया है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है और इसका कोई भी आधार नहीं है। यह पूरी तरह से भ्रामक और भोले-भाले रेल यात्रियों को गुमराह करने और देश में अस्थिरता का माहौल बनाने की कोशिश से ज्यादा कुछ भी नहीं है। हकीकत तो ये है कि भारतीय रेलवे ने आज से भी और 1 दिसंबर और उसके बाद से भी कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। हम इन सबका विवरण भी यहां पर आपके सामने रखने जा रहे हैं।

Fact Check: Is the train to be closed from 1st December? Get the right information here

पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सऐप पर एक मैसेज खूब घूम रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि 1 दिसंबर से देश में ट्रेन सेवाएं बंद हो जाएंगी। मैसेज में यहां तक दावा किया गया है कि मई से चल रहीं कोविड स्पेशल ट्रेनें भी बंद हो जाएंगी। लेकिन, वन इंडिया आपको बता रहा है कि इन अफवाहों पर ना जाएं। यह पूरी तरह से बेबुनियाद मैसेज हैं, जिसके चलते लोगों में एक घबराहाट पैदा हो रही है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक विंग ने खुद इन दावों की पड़ताल करने के बाद इन झूठी खबरों का खंडन कर दिया है। पीआईबी ने साफ कहा है कि रेल मंत्रालय ने ट्रेन सेवाओं को रोकने जैसा कोई फैसला नहीं लिया है।

पीआईबी की ओर से कहा गया है कि, 'व्हाट्सऐप मैसेज में यह दावा किया गया है कि कोविड-19 स्पेशल ट्रेनों समेत सभी ट्रेनों का संचालन 1 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगा। पीआईबी फैक्ट चेक कहता है कि यह दावा फर्जी है। रेल मंत्रालय ने 1 दिसंबर के बाद ट्रेन सेवाएं रोकने जैसा कोई फैसला नहीं लिया है।'

Fact Check: Is the train to be closed from 1st December? Get the right information here

Fact Check: Is the train to be closed from 1st December? Get the right information here

जबकि, वन इंडिया ने अपनी पड़ताल में पाया है कि ट्रेन सेवाएं बंद होने की जगह आने वाले दिनों में कई नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। मसलन, पूर्व रेलवे ने आज ही ऐलान किया है कि वह पूरी तरह से 6 आरक्षित ट्रेनों को संचालन शुरू करने जा रहा है। यात्रियों की भाड़ी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे सियालदह और लालगोला, सियालदह-सहरसा, हावड़ा-धनबाद, हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी, मालदा-किउल और भागलपुर- रांची के बीच पूरी तरह से रिजर्व स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। ये ट्रेनें अलग-अलग समय पर 1-2 और 3 दिसंबर से शुरू होंगी। इन ट्रेनों का संचालन लॉकडाउन के बाद से ही बंद था। यही नहीं इन ट्रेनों के लिए गुरुवार से ही टिकट बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। यही नहीं पूर्व रेलवे पहले से चल रही कुछ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को भी यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए आगे चलाते रहने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि जब से देश कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आया है, कुछ सोशल मीडिया ग्रुप फेक न्यूज का अड्डा बन गए हैं। ऐसी झूठी और भ्रामक खबरें जंगल की आग की तरह फैल रही हैं। ऐसे में सचेत रहने की बहुत ही ज्यादा जरूरत है और ऐसी खबरों का सरकारी एजेंसियों या उचित माध्यमों के जरिए पुष्टि कर लेना ही सभी के लिए सही है। यह बात सही है कि कोविड के चलते केंद्र सरकार ने मार्च से यात्री ट्रेन सेवाएं रोक दी थीं। लेकिन, 1 मई से ही धीरे-धीरे अलग-अलग चरणों में यात्री ट्रेन सेवाएं बहाल होनी शुरू हो गईं; और आज की तारीख में लंबी दूरी की ट्रेनें काफी तादाद में चल रही हैं और रोजाना इनकी संख्या में इजाफा ही होता जा रहा है। अब तो लोकल ट्रेनें भी कई रेलवे जोन और मंडलों में शुरू हो रही हैं। सरकार की ओर से भी लोगों को बार-बार समझाने की कोशिश की गई है कि किसी गलत सूचना के चक्कर में फंसकर अपना समय बर्बाद ना करें।

इसे भी पढ़ें- Goog News: 1 दिसंबर से बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करेगी मोदी सरकार, जानिए क्या है ये सरकारी योजना, ऐसे चेक कर लिस्ट में अपना नामइसे भी पढ़ें- Goog News: 1 दिसंबर से बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करेगी मोदी सरकार, जानिए क्या है ये सरकारी योजना, ऐसे चेक कर लिस्ट में अपना नाम

Fact Check

दावा

1 दिसंबर से ट्रेनों का संचालन बंद हो जाएगा

नतीजा

रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के बंद होने की कोई घोषणा नहीं की

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
A forwarded message on the WhatsApp group has created a great sensation that train services are going to stop from December 1. We have investigated this for you and found these claims to be false
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X