क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फैक्ट चैक: क्या RBI बंद कर देगी 2000 का नोट?, सामने आई रिपोर्ट में जानें पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में 2,000 रुपये का एक भी नया नोट नहीं छापा है। इस दौरान 2,000 के नोटों का प्रसार कम हुआ है। लेकिन बुधवार को इंटरनेट सर्च में सबसे अधिक लोगों ने यह सर्च किया कि, क्या 2000 के नोट पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे कि, क्या नोटबंदी के लाए गए 2000 के नोट को बंद कर दिया गया है या बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि, पिछली साल भी इसी तरह के सवाल लोगों की ओर से पूछे गए थे। आईए हम इस खबर की पड़ताल करते हैं।

 क्या बंद होने वाला है 2000 रुपए का नोट?

क्या बंद होने वाला है 2000 रुपए का नोट?

वनइंडिया ने इस मुद्दे पर कई अधिकारियों से संपर्क किया और पता चला कि 2,000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाने के लिए ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। निहाई पर ऐसी कोई बात नहीं है जो अब तक के अधिकारियों की भी है जिसे हमने जोड़ा। अधिकारियों ने भी बताया कि, ना ही उन्हें सरकार के ओर से कोई ऐसे आदेश मिले हैं। हालांकि, हमें पता चला कि भारतीय रिज़र्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के बाद बाजार में इस तरह की अफवाहों ने जोर पकड़ा था।

एक साल से 2000 का एक भी नोट नहीं छपा

एक साल से 2000 का एक भी नोट नहीं छपा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि साल 2019-20 में 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं की गई है। बीते सालों में भी 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन भी कम हुआ है। 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन मार्च 2018 के अंत में 33,632 लाख पीस था जो मार्च 2019 के अंत तक घटकर 32,910 लाख पीस पर आ गया। आरबीआई ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि मार्च 2020 के अंत तक 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन घटकर 27,398 लाख पीस पर आ गया है।

हर साल कम किया गया सर्कुलेशन

हर साल कम किया गया सर्कुलेशन

रिपोर्ट के अनुसार, प्रचलन में कुल मुद्राओं में 2,000 के नोट का हिस्सा मार्च, 2020 के अंत तक घटकर 2.4 प्रतिशत रह गया। यह मार्च, 2019 के अंत तक तीन प्रतिशत तथा मार्च, 2018 के अंत तक 3.3 प्रतिशत था। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019-20 में 2,000 के करेंसी नोट की छपाई के लिए कोई ऑर्डर नहीं दिया गया। भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लि. (बीआरबीएनएमपीएल) तथा सिक्योरिटी प्रिटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एसपीएमसीआईएल) की ओर 2,000 के नोट की कोई नई आपूर्ति नहीं की गई। 2019-20 में बैंक नोटों के लिए ऑर्डर एक साल पहले की तुलना में 13.1 प्रतिशत कम थे।

FACT CHECK: जिस तस्‍वीर को मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद की बताई जा रही है जानिए सच में वो कहां की है

Fact Check

दावा

सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि, 2000 का नोट जल्द ही बंद होने वाला है।

नतीजा

वन इंडिया की पड़ताल में सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
fact check Is the 2000 rupee note note been banned by RBI, Know the whole matter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X