क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

fact check: क्या इंडियन ऑयल को Adani Gas ने खरीद लिया?, जानें पूरा सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि, केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को उद्योगपति गौतम अडाणी को बेच दिया है। वायरल हो रही पोस्ट में एक तस्वीर है... जिसमें इंडियन ऑयल के साथ अडाणी गैस लिखा हुआ है। ये किसी पेट्रोल पंप की बताई जा रही है। अब सरकार की ओर से इस पर सफाई आई है।

fact check has Indian Oil Corporation sold to Gautam Adani by the BJP led government

एक यूजर ने एक इमेज ट्वीट की है जिसमें एक गैस स्टेशन पर लिखा है, इंडियन ऑयल-अडाणी गैस। इसके कैप्शन में लिखा गया है, इंडियन ऑयल बिक गया। वायरल हो रही तस्वीर में लिखा है कि, सोचो जब सब कुछ अंबानी और अडाणी के हाथ में होगा तो इनकी कीमतें भी ये ही तय करेंगे। सरकारी संस्था प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस खबर का फैक्ट चेक किया है। उन्होंने इस तस्वीर को फेक बताया है।

पीआईबी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि, सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को एक निजी संस्था को बेच दिया गया है। PIB Fact Check: यह दावा फर्जी है। वायरल तस्वीर में इंडियन ऑयल-अडानी गैस प्रा. लि. लिखा गया है जो कि जो की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। इंडियन ऑयल और अडानी गैस एक जॉइंट वेंचर कंपनी है।

हमने इस संबंध में पड़ताल की है। जांच में ऐसी कोई खबर नहीं मिली है। जो इस बात की पुष्टि करती हो कि, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को एक निजी संस्था को बेच दिया गया है। सरकार ने आईओसी में विनिवेश पर कोई घोषणा नहीं की है। यूपीए के समय इंडियन ऑयल-अडाणी गैस प्राइवेट लिमिटेड (IOAGPL) के संयुक्त उद्यम को 4 अक्टूबर 2013 को बनाया गया था। उद्यम सिटी गैस वितरण के कारोबार में संलग्न है। 2013 में अडाणी गैस लिमिटेड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ एक रणनीतिक 50-50 संयुक्त उद्यम में तैयार किया था।

Fact check: 11 अप्रैल से पश्चिम बंगाल में होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव? जानें हकीकतFact check: 11 अप्रैल से पश्चिम बंगाल में होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव? जानें हकीकत

Fact Check

दावा

सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को एक निजी संस्था को बेच दिया गया है।

नतीजा

PIB Fact Check: यह दावा फर्जी है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
fact check has Indian Oil Corporation sold to Gautam Adani by the BJP led government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X