क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: क्या अनिश्चित काल के लिए स्थगित की गई CLAT 2020 परीक्षा, जानिए सच्चाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 (CLAT 2020) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। इस नोटिस में लिखा है कि कंसोर्टियम ने 25 अगस्त को ये फैसला लिया है कि 7 सितंबर, 2020 को होने वाली इस परीक्षा को सर्वसम्मति से अगली सूचना तक स्थगित किया गया है। जब हमने इस नोटिस की पड़ताल की तो पता चला कि ये बिल्कुल फर्जी है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने साफ कर दिया है कि क्लैट की परीक्षा 28 सितंबर को आयोजित होगी।

क्लैट परीक्षा स्थगित, कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज, फेक न्यूज, फैक्ट चेक, सीएलएटी 2020 रद्द हुई, CLAT 2020 postponed, CLAT, exam, fake news buster, fake news

इसके साथ ही कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने 27 अगस्त को हुई बैठक में विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा की थी। इसमें बिहार और पश्चिम बंगाल में लगने वाले लॉकडाउन को लेकर भी बात की गई। जिसके बाद फैसला लिया गया कि 'CLAT 2020 की यूजी और पीजी परीक्षा जो 7 सितंबर, 2020 को आयोजित होने वाली थी, उसे 28 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 28 सितंबर को शाम 2 से 4 बजे तक होगी।' इस संबंध में कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर एक नोटिस जारी किया गया है।

क्लैट 2020 परीक्षा का समय शेड्यूल के अनुसार, 7 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक का रखा गया था। जिसे अब 28 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 10 मई को होने वाला था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे 24 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद भी संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं आई तो छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को 21 जून तक के लिए स्थगित किया गया और कहा गया कि परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त, 2020 को होगा। लेकिन अब एक बार फिर परीक्षा स्थगित की गई है।

परीक्षा को स्थगित इसलिए भी किया गया है क्योंकि छात्रों की मांग थी कि कोरोना वायरस को जब तक नियंत्रित नहीं कर लिया जाता, तब तक परीक्षा आयोजित ना कराई जाए। आपको बता दें इस परीक्षा को देशभर के 22 लॉ विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट लॉ कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित कराया जाता है। परीक्षा का आयोजन कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा कराया जाता है। छात्रों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या मच्छर भी इंसानों में फैला रहे कोरोना वायरस?ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या मच्छर भी इंसानों में फैला रहे कोरोना वायरस?

Fact Check

दावा

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 20 परीक्षा अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित की

नतीजा

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कहा है कि परीक्षा 28 सितंबर को होगी

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
fact check consortium of nlus did not postponed clat 2020 exam indefinitely
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X