क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'थाली में छेद इसे कहते हैं', पाकिस्तानी झंडे के साथ राखी सांवत की तस्वीर वायरल, क्या सच में हुआ ऐसा?

fact check:पाकिस्तानी झंडे के साथ राखी सांवत की तस्वीर वायरल, यूजर ने कहा- थाली में छेद इसे कहते हैं' जानें क्या है सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और आइटम गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) का विवादों से गहरा नाता है। वह हमेशा ही अपने किसी बयान या तस्वीरें, वीडियो को लेकर ट्रोल होते रही हैं। राखी सावंत सोशल मीडिया पर फिर से एक बार चर्चा में है। राखी सांवत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, दिसमें वह पाकिस्तान के झंडे (Pakistani flag) के साथ दिख रही हैं। तस्वीर को शेयर कर लिखा जा रहा है कि ये है राखी सावंत की असली सच्चाई। एक ओर वह गर्व से कहती हैं कि वह भारतीय हैं और दूसरी ओर पाकिस्तानी झंडे के साथ तस्वीर शेयर करती हैं। हालांकि ये दावा तो फर्जी है लेकिन राखी सावंत की ये तस्वीर असली है।

Rakhi Sawant

ट्विटर पर लोगों ने लिखा- इसे कहते हैं थाली में छेद करना

राखी सावंत की इस पुरानी तस्वीर ट्विटर पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, थाली मे छेद इसे कहते हैं जया जी। राखी सावंत कर रही गद्दारी , भारत की थाली मे छेद इसे कहते है।

वहीं एक यूजर ने लिखा है, इस देशद्रोही को पाकिस्तान में भेजो, जिस देश में रहती है, उसी से गद्दारी करती है।

वहीं एक यूजर ने लिखा है, इस नॉटी राखी सांवत को तो आप पहचानते ही होंगे? इसकी सच्चाई खुद देख लें, ये अपने आप को हिंदुस्तानी होने का बकवास करते रहती है। फांसी होनी चाहिए या देश निकाला देना चाहिए ऐसे लोगो को।

Fact Check: राखी सावंत की वायरल तस्वीर 2019 की है

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत की ये वायरल तस्वीर मई 2019 की है। इन तस्वीरों में राखी को एक नदी के किनारे स्कर्ट में पाकिस्तानी झंडा पकड़े देखा गया है। राखी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मई 2019 में बताया था कि ये तस्वीर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। तस्वीर के साथ राखी ने कैप्शन लिखा था, 'मैं अपने भारत से प्यार करती हूं लेकिन फिल्म धारा 370 में यह मेरा किरदार है।'

राखी सावंत ने फिल्म की शूटिंग का वीडियो भी जारी किया था, जिसमें वह इस फिल्म के बारे में बता रही हैं। राखी ने बताया कि यह फिल्म कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर बेस्ड है। वह फिल्म में एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभा रही हैं।

Fact Check

दावा

राखी सांवत ने पाकिस्तानी झंडे के साथ हाल ही में तस्वीर शेयर की।

नतीजा

राखी सांवत की पाकिस्तानी झंडे वाली तस्वीर मई 2019 की है। जब वह फिल्म की शूटिंग कर रहीं थी।

Rating

Half True
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
Rakhi Sawant Trolled for Posing with Pakistan National Flag But truth is the Photos Are from 2019 of film shooting. Rakhi Sawant herself clarified in 2019, it was part of a shoot for a film.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X