Fact Check: मस्जिद में फव्वारा दिखाने वाली यह फोटो नहीं है ज्ञानवापी मस्जिद की, जानिए क्या है फोटो की असलियत
नई दिल्ली, मई 18। ज्ञानवापी मस्जिद में जबसे शिवलिंग मिलने की बात सामने आई है तभी से सोशल मीडिया पर अलग-अलग तस्वीरें उस शिवलिंग की बताकर वायरल हो रही हैं। हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद में शिवलिंग है तो वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वो शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है। हालांकि इस विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने उस जगह को सील कर दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, उनकी सच्चाई सामने आना भी जरूरी है।

वायरल फोटो ज्ञानवापी की है?
ऐसी ही एक फोटो यह है जिसे ज्ञानवापी मस्जिद का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि जब सरकार को कुछ नहीं मिला तो फव्वारे को ही शिवलिंग बता दिया। वायरल फोटो में एक कुंड के बीच फव्वारा ही नजर आ रहा है, लेकिन क्या यह ज्ञानवापी मस्जिद है? इसके बारे में आपको जान लेना चाहिए।

वायरल फोटो है कोलकाता की मस्जिद की
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल फोटो ज्ञानवापी मस्जिद की नहीं है बल्कि यह तस्वीर कोलकाता की नखोदा मस्जिद की है। इस फोटो को ज्ञानवापी का बताकर एक मुस्लिम शख्स की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल फोटो 2015 की एक ब्लॉग पोस्ट पर भी मिली है, जिसमें दावा किया गया है कि नखोदा मस्जिद के अंदर का कुंड था। इसके अलावा गूगम मैप्स पर भी नखोदा मस्जिद सर्च करने पर यह फोटो और वायरल फोटो मैच कर गईं।

क्या है ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद?
आपको बता दें कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद का निर्माण मंदिर को गिराकर किया गया था। मामला कोर्ट में है तो कुछ दिन पहले कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराया था। उस सर्वे के दौरान मस्जिद में शिवलिंग होने की बात सामने आई है। इसके अलावा दीवारों पर कुछ ऐसे चिन्ह्र मिले हैं, जिनका संबंध हिंदू धर्म से है। हालांकि मुस्लिमों का कहना है कि ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है। उसे ही शिवलिंग बताया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट उस जगह को सील कर चुका है।

Fact Check
दावा
a photo of a fountain was circulated on social media photo claim its gyanvapi masjid
नतीजा
Viral photo Nakhoda Masjid in Kolkata