कार्टून: ब्रेन स्ट्रोक्स नहीं, ये 'बेन स्टोक्स' का झटका है
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। फाइनल मुकाबला सुपरओवर के रोमांच तक गया लेकिन फिर भी स्कोर टाई हो गया, जिसके बाद मैच का नतीजा टीमों द्वारा उनकी पारियों में लगाए गई बाउंड्री के आधार पर निकाला गया। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड की टीम के सबसे बड़े हीरो रहे बेन स्टोक्स, जिन्होंने 84 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली और अंत तक अपनी टीम के लिए लड़ते रहे। बेन स्टोक्स की इस पारी की मदद से ही इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को सुपर ओवर तक ले जाने में कामयाब रही। केन विलियमसन के नेतृत्व में आखिरी गेंद तक लड़ने वाली न्यूजीलैंड की टीम को यकीन नहीं हो रहा था कि विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी उनके हाथों में आते-आते रह गई।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!