क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सड़को पर झगड़ती जिंदगी

By मोनिका गुप्‍ता
Google Oneindia News

road
लेख देख कर आपको अजीब तो लग रहा होगा कि यह तो बहुत आम सी बात है इसमे अलग क्या है. सडक पर अकसर वाहनों का और वाहन चालकों का झगडा होता ही रहता है. तो क्या आपने सही कही पर मैं भी तो इस बारे मे कुछ् कह ही नही रही. मै तो उस झगड़े की बात कर रही हूँ जो घर की चार दीवारी से बाहर निकल कर सड़कों पर आ कर फूटता है.

मनु और उसकी पत्नी आफिस से एक साथ ही निकलते हैं. रास्ते भर दोनो गाड़ी में अपना गुस्सा, अपनी खीज निकालते हैं और चिल्ला- चिल्ला कर बाते करते हैं. घर पर बच्चों की वजह से चुप रहना पडता है. एक बार तो गाड़ी में पति- पत्नी का झगड़ा इतना बढ़ गया कि भारी रश में पत्नी ने चलती कार में दरवाजा खोल कर कूदने की कोशिश की तब पति ने बहुत गुस्से से उसका हाथ अंदर खीचा.

पढ़ें- 2011 की जनगणना देगी कई अहम जवाब
वहीं एक बार मैंने दिल्ली से हिसार के रास्ते मे मैने देखा कि हमारे आगे एक कार पहले तो आराम से जा रही थी, उसमे दो लोग सवार थे फिर पता नही दोनो पति पत्नी में क्या बात हुई होगी कि पति ने इतनी तेज कार चलाई कि वो हमे दिखनी ही बंद हो गई पर हाँसी के पास उनकी कार की पेड़ से जबरदस्त ट्क्कर हुई थी. पुलिस की जीप वहाँ खडी हुई थी. दोनों को बहुत चोट आई थी.

ऐसा ही कुछ रेलवे स्टेशन पर भी एक बार हमें देखने को मिला. एक महिला जो कि अच्छे परिवार की लग रही थी. शायद वो अपने भाई को छोडने आई हुई थी. पहले तो वो धीरे धीरे बात करते रहे फिर आवाज तेज आनी शुरु हुई. कुछ ही देर बाद महिला रो रही थी और कह रही थी कि उसे भी साथ घर ले चलो वो अपने पति के साथ नही रहना चाहती.

पढ़ें- कॉल गर्ल्‍स के जीवन का कड़वा सच

सब लोग उस महिला को देखने लगे पर वो लगातार रोती ही रही. हम अक्सर देखते हैं कि कई बार लड़ाई घर पर होती है या आफिस के लिए देरी हो रही होती है और गुस्सा वाहन पर निकाला जाता है. मसलन वाहन बहुत ही तेज चलाया जाता है. अपनी गलती होने पर भी दूसरे से झगडा किया जाता है कि मानो सारी की सारी गलती उसी दूसरे की हो.

ऐसे ना जाने कितने उदाहरण है जो सड़को पर झगड़ते मिल जाते हैं. लेकिन सोचने की बात यह है कि सड़कों पर यह झगड़ा कहां तक ठीक है .अगर घर का माहौल ठीक हो और लोग आपस में एक दूसरे को समझते हो .तो यह नौबत ही ना आए. इसलिए अगर आप भी घर से निकल रहे हैं तो जरा मुस्कुरा कर और गुस्से को घर पर छोड़ कर.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X