क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sagittarius Yearly Horoscope 2024: धनु राशि वालों का वार्षिक राशिफल

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

Sagittarius Yearly Horoscope 2024:नया साल दस्तक दे रहा है। प्रत्येक जातक को यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि उसके लिए आने वाला वर्ष कैसा रहेगा। उसकी जो आकांक्षाएं बीते साल में अधूरी रह गई क्या नया साल वो सब पूरी करेगा। धन कैसा और कितना रहेगा, स्वास्थ्य कैसा रहेगा, नए साल में करियर को ग्रोथ मिलेगी या नहीं, पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा और प्रेम संबंध सफल होंगे या नहीं, ऐसे अनेक प्रश्न जातक के मन-मस्तिष्क में हिलोरे लेते रहते हैं।

 Sagittarius Yearly Horoscope 2023:

ऐसे तमाम प्रश्नों का उत्तर मिलता है ज्योतिष शास्त्र में। आप अपनी जन्म कुंडली के आधार पर अपनी चंद्र राशि के अनुसार अपना साल 2024 का राशिफल देखें। यदि आपकी कुंडली उपलब्ध न हो तो बोलता नाम, अर्थात् जो आपका प्रचलित नाम है, उसके अनुसार अपना भविष्यफल देखें।

oneindia.com आपके लिए लेकर आया है सबसे सटीक और प्रामाणिक विश्लेषण-

  • धनु राशि : उत्तम वृद्धिकारक और सम्मान दिलाने वाला रहेगा साल
  • राशि अक्षर : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

धनु राशि के लिए साल 2024 अच्छा बीतने वाला है। आपके बल, पराक्रम और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन के कष्ट दूर होंगे। पर्याप्त धन प्राप्त करेंगे।

व्यावसायिक क्षेत्रों में हानि की आशंका रहेगी

वर्ष पूर्व से लेकर 29 मार्च 2025 तक शनि स्वक्षेत्री होकर आपके तृतीय स्थान में भ्रमण करने पर आरोग्यता, पराक्रम व पद प्रतिष्ठा में वृद्धि, धनलाभ, व्यवसाय व नौकरी में सफलता, भूमिलाभ व शत्रुनाश होगा। 30 जून से 15 नवंबर 2024 तक शनि की वक्रावस्था में शनिकृत कष्टफलों में वृद्धि होगी, कष्टप्रद यात्राएं, संतान को कष्ट, आलस्यता हावी रहेगी, पारिवारिक वैर-विरोध, मानसिक स्थिति में गड़बड़ी, व्यावसायिक क्षेत्रों में हानि की आशंका रहेगी।

आर्थिक परेशानी प्रायः नगण्य रहेगी

वर्ष पूर्व से 1 मई 2024 तक बृहस्पति का पंचम स्थान में भ्रमण करना श्रेष्ठ फलकारक है, संतान सुख, धनलाभ, व्यवसाय व नौकरी मंं उन्नति, विद्याध्ययन में अच्छी सफलता, कार्यसिद्धि, यशोमान, राज्यकृपा एवं घर में मांगलिक कार्य होंगे। 1 मई से आगे वर्ष पर्यन्त बृहस्पति के छठे स्थान में भ्रमण करने पर नौकरी-व्यवसाय में कठिनाइयां, स्वास्थ्य में खराबी, उदरपीड़ा, राजभय, सन्तति कष्ट, निरर्थक व्यय, आय में कमी व मामा पक्ष को पीड़ा होगी। जन्मांग में गुरु बलवान होने पर उक्त अशुभ फलों में कमी आएगी। आर्थिक परेशानी प्रायः नगण्य रहेगी।

दशम स्थान में भ्रमण करना शुभप्रद नहीं

आगे वर्ष पर्यन्त राहु चतुर्थ व केतु का दशम स्थान में भ्रमण करना शुभप्रद नहीं है। मानसिक अशांति, अचल संपत्ति में विघ्नबाधा, गृह क्लेश, माता-पिता को कष्टकारक, प्रियजनों से वाद विवाद, राजभय, सौख्यता में कमी, स्वजनों से असहयोग व कार्यों में हानि होगी।

आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी

वर्ष पूर्व से लेकर 5 फरवरी तक मंगल बारहवें व पहले स्थान में होने से अपव्यय, कटुता, शारीरिक व मानसिक पीड़ा, संतान को कष्ट, दांपत्य जीवन में परेशानी, अपघात, रक्तविकार, यात्रा में कष्ट रहेगा। 5 फरवरी से 15 मार्च तक उच्चस्थ मंगल दूसरे स्थान में आने से शुभाशुभ फल, राज व शत्रु भय, पारिवारिक क्लेश रहेगा किंतु आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी। 15 मार्च से 23 अप्रैल तक तृतीयस्थ मंगल रहने से संकटों से मुक्ति, धन लाभ, पद-प्रतिष्ठा व व्यवसाय में उन्नति, शत्रुनाश रहेगा। 23 अप्रैल से 1 जून तक चतुर्थ स्थान मंग मंगल होने से सांसारिक सुखों में कमी, जमीन-जायदाद में परेशानी, मातृ कष्ट व विरोध, आधि- व्याधि पीड़ा होगी। 1 जून से 26 अगस्त तक स्वराशिगत मंगल पंचम व षष्ठम स्थान में आने पर संतान सुख, शिक्षा में प्रगति, पिता को कष्ट, इच्छित स्थानांतरण, शत्रुनाश, महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता व धनलाभ होगा। 26 अगस्त से 20 अक्टूबर तक मंगल सप्तम स्थान में भ्रमण करने से दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव, मनस्ताप, भागीदार से मतभेद व कोर्ट के कार्यों में परेशानी आएगी।

वर्ष का उपाय : वैसे तो यह वर्ष धनु राशि के लिए शुभ रहने वाला है किंतु फिर भी अशुभ फलों में कमी और शुभ फलों में वृद्धि के लिए राहु-केतु तथा वर्ष के उत्तरार्द्ध में गुरु की शांति करा लें।

यह पढ़ें:Scorpio Yearly Horoscope 2024: वृश्चिक राशि वालों का वार्षिक राशिफलयह पढ़ें:Scorpio Yearly Horoscope 2024: वृश्चिक राशि वालों का वार्षिक राशिफल

Comments
English summary
Find Sagittarius Yearly Horoscope 2024 based on your life prediction including marriage, education, business, child, family and more. Dhanu Varshik Rashifal 2024 will help you to find solution of your problems.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X