क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Harmonic remedy: जीवन में मधुरता लाने के लिए जरूर करें ये 'सुरीले उपाय'

By Pt Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। संगीत का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। प्राचीन काल से ही हमारी पूजा पद्धति में घंटे, घड़ियाल, झांझ, मंजीरे जैसे अनेक प्रकार के वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाता रहा है। अब तो विभिन्न् वैज्ञानिक शोध भी यह साबित कर चुके हैं कि पूजा के समय उपयोग किए जाने वाले वाद्य यंत्रों से निकलने वाली ध्वनि से वातावरण शुद्ध होता है, कीटाणु समाप्त होते हैं और उस परिवेश में सकारात्मक ऊर्जा भर जाती है। भारतीय के साथ-साथ पाश्चात्य वास्तु और फेंगशुई में भी विभिन्न् प्रकार के वाद्य यंत्रों का प्रयोग घर में सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए किया जाता है। आइये जानते हैं ऐसे कौन-कौन से वाद्य यंत्र हैं जो सकारात्मक माहौल बनाते हैं।

बांसुरी

बांसुरी

भगवान कृष्ण की प्रिय बांसुरी आधुनिक वास्तु और फेंगशुई का एक प्रमु भाग है। घर में नियमित रूप से कुछ देर बांसुरी बजाई जाए, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। जरूरी नहीं कि आपको बांसुरी बजाना आए ही सही, आप बिना सुर की बांसुरी भी बजाएंगे तो लाभ ही होगा। यदि बांसुरी नहीं बजाना चाहते हैं तो घर के ड्राइंग रूम की पूर्वी या उत्तरी दीवार पर लगाएं। इससे परिवार के सदस्यों के बीच मधुरता बनी रहती है।

विंड चाइम्स

विंड चाइम्स

फेंगशुई के अनुसार विभिन्न् प्रकार के विंड चाइम्स से निकलने वाली मधुर ध्वनि मानसिक शांति प्रदान करती है। इसमें लगी छोटी-छोटी घंटियां जब हल्के हवा के झोंके से हिलती हैं तो उनमें से सॉफ्ट स्वर निकलते हैं। इन ध्वनियों से घर में सकारात्मक ऊर्जा का फ्लो बढ़ता है। ध्यान रहे विंड चाइम्स कर्कश ध्वनि वाली या बड़ी-बड़ी घंटियों वाली बिलकुल न हों। इसे पूर्वी या उत्तरी खिड़की में लगाना चाहिए।

सिंगल बेल

सिंगल बेल

यह एक प्रकार की चाइनीज बेल होती है। चीन और तिब्बत के मंदिरों में आपने देखी होगी कुछ आकृतियां बनी हुई बड़ी-बड़ी घंटियां लगी होती हैं। घर में ऐसी छोटे आकार की घंटी लगाना चाहिए। इसे आप डोर बेल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर के मुख्य द्वार के बाहर इस तरह की बेल लगाएं, जब कोई मेहमान आएगा तो आपको बुलाने के लिए उसी घंटी को बजाएगा। इससे बाहर से आने वाले की सभी नेगेटिव एनर्जी घर के बाहर ही छूट जाएगी।

शंख

शंख

शंख हिंदू पूजा का प्रमुख अंग है। घर में नियमित रूप से शंख बजाने से न केवल नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है, बल्कि इससे बुरी शक्तियां भी घर से दूर रहती हैं। भूत, प्रेत, बुरी आत्माओं की नजर घर पर नहीं पड़ती। शंख बजाने से शत्रुओं का नाश होता है। शंख बजाने वाले और उसकी ध्वनि सुनने वाले के अनेक रोग इससे स्वत: नष्ट हो जाते हैं।

Read Also:Dreams About Wedding: अगर आपको भी आते हैं शादी के ख्वाब तो हो जान लें इसका मतलबRead Also:Dreams About Wedding: अगर आपको भी आते हैं शादी के ख्वाब तो हो जान लें इसका मतलब

Comments
English summary
Wind Chimes, flute and shell, These Magical musical tool for good for Life, this is Harmonic remedy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X