क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पन्ना रत्न है फायदेमंद, लेकिन पहनने से पहले जान ले यें बात

जिन्हें वाणी में किसी भी प्रकार का दोष है, उन्हें भी उत्तम कोटि का पन्ना पहनना चाहिए।

By पं.अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। पन्ना बुध ग्रह का रत्न है। पन्ना उन लोगों को अवश्य धारण करना चाहिए जो लोग व्यापारी, लेखक, प्रकाशक, पत्रकार, उपदेशक, कथावाचक, नेता, अभिनेता, गायक, संगीत व चित्रकारी आदि पेशे से जुड़े है। ऐसे जातकों को पन्ना धारण करने से उत्तम लाभ मिलता है। जिन्हें वाणी में किसी भी प्रकार का दोष है, उन्हें भी उत्तम कोटि का पन्ना पहनना चाहिए।

चमत्कारिक असर दिखा सकते हैं पन्ने के उपरत्न...चमत्कारिक असर दिखा सकते हैं पन्ने के उपरत्न...

  • विविध नाम-पन्ना, मरकत, हरित्मणि, जमरूद आदि।
  • भौतिक गुण-कठोरता 7.75, आपेक्षिक गुरूत्व 2.69 से 2.80, वर्तनाक 1.57 से 1.58, दुरावर्तन अपकिरणन 0.014 से अधिक नहीं।
  • पन्ना दो रंग का होता है हरा और नीला।

पन्ना के उद्गम स्थान

पन्ना के उद्गम स्थान

पन्ना ग्रेनाइट तथा पेगमोटाइट चट्टानों के अतिरिक्त घटक के रूप में दरारों में और परतदार चट्टानों के ढेरों मिलता है।उत्तम कोटि के पन्ने कोलम्बिया में पाये जाते है। दूसरे दर्जे के पन्ना रूस और ब्राजील में पाये जाते है। इसके अतिरिक्त अफ्रीका, आर्स्टेलिया, मिश्र, नार्वे व इटली में भी पाये जाते है। भारत में पन्ने अजमेर और उदयपुर में पाये जाते है।

बेहतरीन पन्ने के गुण

बेहतरीन पन्ने के गुण

अच्छे क्वालिटी का पन्ना हरे रंग, भारी, स्निग्ध, लोचदार, चारों ओर किरणें बिखरने वाला सूर्य के समान स्वतः प्रकाश से प्रदीप्त। यह जल की भॉति स्वच्छ, पारदर्शक होता है। पन्ना स्पर्श करने पर चिकना महसूस होता है। इसकी चमक तेजस्वी और ऑखों को लुभाने वाली होती है।

पन्ने की परीक्षा

पन्ने की परीक्षा

आजकल बाजार में इमीटेशन युक्त नकली पन्नों की भरमार है इसलिए पन्ना लेने से पूर्व उसकी जॉच अवश्य कर लें।

  • कॉच को हल्दी के साथ पत्थर पर घिसा जायेगा तो हल्दी लाल हो जायेगी और अगर पन्ना असली है तो हल्दी अपना रंग नहीं बदलेगी।
  • सच्चे पन्ने का रंग कृत्रिम प्रकाश में हरा दिखाई देता है।
  • पन्ने को अगर पानी के गिलास में डाल दिया जाये तो पानी से हरे रंग की किरणें निकलती है।
  • सफेद वस्त्र पर यदि पन्ना थोड़ी उॅचाई पर रख दे तो दूर से देखने पर वस्त्र का वह भाग हरा दिखलाई पड़ता है।
  • असली पन्ना नहीं होता

    असली पन्ना नहीं होता

    • यदि औसत वनज से पन्ना अपने वनज से हल्का प्रतीत हो तो वह असली पन्ना नहीं होता है।
    • कॉच की चेसस फिल्टर से देखने पर पन्ना गुलाबी रंग का दिखता है और अगर नकली है तो हरा दिखाई देगा।
    • दोषयुक्त पन्ना धारण करने से हानि होती है

      दोषयुक्त पन्ना धारण करने से हानि होती है

      • जिस पन्ने में काले धब्बे दिखाई दें, वह पन्ना पहनने से जीवन साथी को कष्ट मिलता है।
      • गढ्ढे युक्त पन्ना धारण करने से आकस्मिक दुर्घटना होने के संकेत बने रह सकते है।
      • जिस पन्ने में लाल छिद्र हों वह सुख-सम्पत्ति व धन नाशक होता है।
      • जिस पन्ने में दो से अधिक रंग दिखलाई पड़े उस पन्ने को धारण करने से बुद्धि भ्रमित होती है एंव पौरूष बल में कमी आती है।
      • खुरदरा व फटा युक्त पन्ना धारण करने से आर्थिक नुकसान होता है।

{promotion-urls}

Comments
English summary
According to Vedic Astrology, Emerald Gemstone represents the planet Mercury. It is very expensive Gemstone and fine quality Emeralds are found in mines of Scotland and Zambia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X