क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Palmistry: रेखाएं बताती हैं कैसा पति मिलेगा आपको

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हस्तरेखा शास्त्र एक ऐसा सूक्ष्म विज्ञान है जिसके जरिए सटीक भविष्यवाणी की जा सकती है, लेकिन उसके लिए हस्तरेखा पढ़ने वाले को अच्छा और गहरा ज्ञान होना आवश्यक है। उथले ज्ञान वाला व्यक्ति सटीक भविष्यवाणी नहीं कर सकता है। आज हम बात करने वाले हैं आपके होने वाले पति के व्यवहार और स्वभाव के बारे में। आपके हाथ की रेखाएं इसमें बहुत मदद कर सकती है कि आपको किस प्रकार का पति मिलने वाला है। जी हां, लड़कियों के हाथ में उभरी कुछ रेखाओं के जरिए यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि उन्हें किस प्रकार का पति मिलेगा।

आइए जानते हैं कुछ रेखाओं के बारे में....

लव लाइन

लव लाइन

हथेली में सबसे छोटी अंगुली के मूल में बुध पर्वत होता है और इसके ठीक नीचे हथेली में बाहर की ओर से आती हुई एक गहरी, सीधी और स्पष्ट रेखा विवाह रेखा कहलाती है। इस रेखा के ठीक नीचे से हथेली के बाहर से आकर एक कर्व के रूप में शनि पर्वत यानी मध्यमा अंगुली तक जाने वाली रेखा हृदय रेखा कहलाती है। इस रेखा को लव लाइन भी कहा जाता है। दांपत्य जीवन, प्रेम, जीवनसाथी के व्यवहार आदि का पता लगाने के लिए इन दोनों रेखाओं का गहराई से अध्ययन किया जाता है। इन रेखाओं की गहराई, आकार-प्रकार, लंबाई, इन पर मौजूद चिन्हों आदि का अध्ययन करना आवश्यक है।

यह पढ़ें: हस्तरेखा शास्त्र में क्यों महत्वपूर्ण मानी गई है कामुकता रेखायह पढ़ें: हस्तरेखा शास्त्र में क्यों महत्वपूर्ण मानी गई है कामुकता रेखा

ये हैं कुछ नियम और संकेत

ये हैं कुछ नियम और संकेत

  • यदि विवाह रेखा निर्दोष हो और हृदय रेखा में भी कोई दोष ना हो। दोनों रेखाएं स्पष्ट, सीधी हों और हृदय रेखा गुरु पर्वत तक जाती हो तो जीवनसाथी सचादारी, संयमी, सभ्य और अच्छी कमाई करने वाला होता है। उसके लिए पैसों से बढ़कर अपने परिवार और जीवनसाथी की खुशी होती है।
  • यदि हृदय रेखा हथेली के कोर से शुरू हो और उसके शुरुआत में पक्षी के पंख जैसी बारीक-बारीक रेखाएं हो तो जीवनसाथी भाग्यशाली होता है और अपने काम के प्रति बहुत पेशनेट होता है। ऐसा व्यक्ति एक बार जो ठान लेता है वह पूरा करके ही दम लेता है।
हृदय रेखा भी दोषपूर्ण हो तो...

हृदय रेखा भी दोषपूर्ण हो तो...

  • यदि विवाह रेखा छोटी हो और हृदय रेखा भी दोषपूर्ण हो तो ऐसी स्त्री को मिलने वाल पति उसे प्यार नहीं करता। यह हमेशा अपनी जिम्मेदारियों से भागता रहता है।
  • यदि विवाह रेखा अंतिम सिरे पर जाकर दो भागों में बंट जाए और एक सिरा हृदय रेखा से जाकर मिल जाए तो ऐसा जीवनसाथी अपने माता-पिता और पत्नी के बीच सामंजस्य बनाने में असफल रहता है।
  • यदि विवाह रेखा के समानांतर एक और रेखा चले और हृदय रेखा गहरी लाल हो तो ऐसे जीवनसाथी के किसी और स्त्री से भी संबंध होते हैं।
  • यदि आपके हाथ में विवाह रेखा पर तिल काला तिल हो तो जीवनसाथी की मृत्यु आपसे पहले होगी।

 </a><strong><a class=यह पढ़ें: काम वासना में डुबो देती है कुंडली में मंगल-शुक्र की युति" title=" यह पढ़ें: काम वासना में डुबो देती है कुंडली में मंगल-शुक्र की युति" /> यह पढ़ें: काम वासना में डुबो देती है कुंडली में मंगल-शुक्र की युति

Comments
English summary
If the heart line on your left palm is higher than the right, you may fall in love and If the heart line on your right palm is higher than the left, you may find a life partner who is older than you.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X