क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Career Astro: अपनी राशि से जानिए... कौन सा काम रहेगा फलदायी

By Pt Gajendra Sharma
Google Oneindia News

Recommended Video

सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती की उम्र सीमा तय

नई दिल्ली। आजकल की सबसे बड़ी समस्या है अपने लिए सही नौकरी या बिजनेस तलाशना। कई युवा नौकरी की तलाश में यहां-वहां भटकते रहते हैं, कई तरह के बिजनेस भी करते हैं, लेकिन किसी में भी सफलता नहीं मिलती। कोई काम थोड़े दिन ठीक चलता है फिर अचानक उसमें नुकसान होने लगता है। जबकि किसी-किसी व्यक्ति को पहले प्रयास में ही ऐसा काम हाथ लग जाता है मानो उसकी किस्मत खुल गई हो। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है? इसका जवाब ज्योतिष शास्त्र में मिलता है।दरअसल आप जीवन में कौन-सी नौकरी या कौन-सा बिजनेस करेंगे, यह सब आपकी जन्म कुंडली में मौजूद ग्रहों पर निर्भर करता है। जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है वही आपकी जन्म राशि होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक राशि का अपना एक स्वभाव और गुण होता है। उसका जीवन के प्रत्येक भाग पर गहरा असर होता है। बात यदि कार्य-व्यवसाय की करें तो जन्म राशि देखकर मोटे तौर पर अनुमान लगाया जा सकता है कि व्यक्ति को किस धंधे में या किस तरह की नौकरी में सफलता मिलेगी।

आइए आप स्वयं अपनी राशि देखकर यह पता कर लीजिए

वृषभ राशि के स्वामी शुक्र

वृषभ राशि के स्वामी शुक्र

  • मेष : मेष राशि का स्वामी मंगल है। इस राशि के लोग पुलिस अथवा सेना की नौकरी, इंजीनियरिंग, फौजदारी का वकील, सर्जन, ड्राइविंग, घड़ी सुधारने का कार्य, रेडियो व टीवी मैकेनिक, विद्युत सामान का बिजनेस, कंप्यूटर, जौहरी, अग्नि संबंधी कार्य, मैकेनिक, ईंटों का भट्टा, किसी फैक्ट्री में कार्य, भवन निर्माण सामग्री, धातु व खनिज संबंधी कार्य, सेलून, टेलरिंग बेकरी का कार्य, फायरमैन, कारपेंटर जैसे कामों को सफलतापूर्वक कर सकते हैं।
  • वृषभ : इस राशि के स्वामी शुक्र हैं। इसलिए शुक्र से संबंधित कार्यों में लाभ मिलता है। सौंदर्य प्रसाधन, हीरा उद्योग, शेयर ब्रोकर, बैंक कर्मचारी, नर्सरी, खेती, संगीत, नाटक, फिल्म या टीवी कलाकार, पेंटर, केमिस्ट, ड्रेस डिजाइनर, कृषि अथवा राजस्व विभाग की नौकरी, महिला विभाग, सेल्स टैक्स या आयकर विभाग की नौकरी, ब्याज से धन कमाने का कार्य, सजावट तथा विलासिता की वस्तुओं का निर्माण अथवा व्यापार, चित्रकारी, कशीदाकारी, कलात्मक वस्तुओं से जुड़ा बिजनेस, फैशन, कीमती पत्थरों या धातु का व्यापार, होटल, आइसक्रीम, बर्फ संबंधी कारोबार में सफलता।
  • मिथुन : राशि स्वामी बुध से जुड़ा कार्य लाभ देता है। पुस्तकालय अध्यक्ष, लेखाकार, इंजीनियर, टेलिफोन आपरेटर, सेल्समैन, शेयर ब्रोकर, दलाल, संपादक, संवाददाता, अध्यापक, शिक्षक, किसी संस्था का सचिव, साइकल की दुकान, अनुवादक, स्टेशनरी का बिजनेस, ज्योतिष, गणितज्ञ, लिपिक का कार्य, चार्टर्ड अकाउंटेंट, भाषा विशेषज्ञ, लेखक, पत्रकार, प्रतिलिपिक, विज्ञापन प्रबंधन, मैनेजर, दुभाषिया, बिक्री एजेंट आदि।
  • कर्क राशि का स्वामी चंद्र

    कर्क राशि का स्वामी चंद्र

    • कर्क : राशि स्वामी चंद्र है। जड़ी-बूटियों का व्यापार, किराने की दुकान, फल-फूलों की नर्सरी, रेस्टोरेंट, चाय-काफी की दुकान, जल व कांच से संबंधित कार्य, मधुशाला, नाविक, डेयरी फार्म, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान आदि से संबंधित कार्य, श्ाहर का व्यापार, सुगंधित पदार्थ व कलात्मक वस्तुओं से जुड़ा कार्य, सजावट की वस्तुएं, अगरबत्ती, फोटोग्राफी, अभिनय, पुरातत्व इतिहासवेत्ता, संग्रहालय, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता या सामाजिक संस्थाओं में नौकरी, अस्पताल की नौकरी, जहाज की नौकरी, मौसम विभाग, जल विभाग या जलसेना की नौकरी, जनरल मर्चेंट।
    • सिंह : राशि स्वामी सूर्य के अनुसार किए जाने वाले कार्यों में सफलता मिलती है। पेट्रोलियम, भवन निर्माण, चिकित्सक, राजनेता, औषधि निर्माण एवं व्यापार, कृषि से उत्पादित वस्तुएं, स्टॉक एक्सचेंज, कपड़ा, रूई, कागज, स्टेशनरी आदि से संबंधित व्यवसाय, जमीन से प्राप्त पदार्थ, शासक, प्रसाशक, अधिकारी, वन अधिकारी, राजदूत, सेल्स मैनेजर, ऊन के गरम कपड़ों का व्यापार, फर्नीचर व लकड़ी का व्यापार, फल व मेवों का व्यापार, पायलट, पैतृक व्यवसाय से धन अर्जित करता है।
    • कन्या : इस राशि के स्वामी बुध हैं। अध्यापक, संस्था सचिव, रेडियो या टीवी का उद्घोषक, ज्योतिष, डाक सेवा, लिपिक, बैंकिंग, लेखा संबंधी कार्य, मैनेजर, बस ड्राइवर, अनुवादक, पुस्तकालय अध्यक्ष, कागज के व्यापारी, हस्तलेख और अंगुली के विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक, अन्वेषक, संपादक, परीक्षक, कर अधिकारी, सेल्समैन, शोध कार्य पत्रकारिता आदि।
    • मंगल का होता है असर

      मंगल का होता है असर

      1. तुला : राशि स्वामी शुक्र हैं। इस राशि के लोग न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट, परामर्शदाता, फिल्म या टीवी से संबंधित कार्य, फोटोग्राफर, फर्नीचर का व्यवसाय, मूल्यवान वस्तुओं का विनिमय, धन की लेन-देन, नृत्य-संगीत या चित्रकला से संबंधित कार्य, साज-सज्जा, अध्यापक, बैंक क्लर्क, एजेंसी, दलाली, विलासिता की वस्तुएं, राजनेता, जनसंपर्क अधिकारी, फैशन मॉडलिंग, सामाजिक कार्यकर्ता, रेस्तरां का मालिक, चाय या काफी की दुकान, मूर्तिकार, कार्टूनिस्ट, फैशन डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट, डांसर बनते हैं।
      2. वृश्चिक : राशि स्वामी मंगल के स्वभाव के अनुसार किए जाने वाले कार्यों में सफलता। केमिस्ट चिकित्सक, वकील, इंजीनियर, भवन निर्माण, टेलीफोन व बिजली का सामान, रंग, सीमेंट, ज्योतिषी और तांत्रिक, जासूस, डेंटिस्ट, मैकेनिक, ठेकेदार, जीवन बीमा एजेंट, रेल या ट्रक कर्मचारी, पुलिस और सेना में नौकरी, टेलिफोन आपरेटर, समुद्री खाद्यान्नों के व्यापारी, गोता लगाकर मोती निकालने का काम, होटल या रेस्टोरेंट, खान-पान की वस्तुओं का व्यापार, चोरी या डकैती, शराब की फैक्ट्री, कलपुर्जों की दुकान या फैक्ट्री, लोहे या स्टील का कार्य, तंबाकू या सिगरेट का कार्य, सेलून, मिष्ठान की दुकान, फायर बिग्रेड की नौकरी।
      3. धनु : बृहस्पति इस राशि के स्वामी हैं। बैंक की नौकरी, अध्यापन, किसी धार्मिक स्थान से जुड़ा कार्य, ऑडिट का कार्य, कंपनी सेक्रेटरी, ठेकेदार, सट्टा व्यापार, प्रकाशक, विज्ञापन से संबंधित कार्य, सेल्समैन, संपादक, शिक्षा विभाग में कार्य, लेखन, वकालत या कानून संबंधी कार्य, न्यायाधीश, धर्म-सुधारक, कमीशन एजेंट, आयात-निर्यात का कार्य, प्रशासनिक अधिकारी, पशुओं से उत्पन्न् वस्तुओं का व्यापार, चमड़े या जूते का बिजनेस, घोड़ों के प्रशिक्षक, ब्याज का धंधा, स्टेशनरी विक्रेता।

      ग्रहों का पड़ता है आप पर प्रभाव

      ग्रहों का पड़ता है आप पर प्रभाव

      • मकर : राशि स्वामी शनि के स्वभाव के अनुसार मकर राशि के लोग नेवी की नौकरी, कस्टम विभाग का कार्य, बड़ा व्यापार या उच्च पदाधिकारी, समाजसेवी, चिकित्सक, नर्स, जेलर या जेल से संबंधित कार्य, संगीतकार, ट्रेवल एजेंट, पेट्रोल पंप, मछली का व्यापार, मैनेजमेंट, बीमा विभाग, ठेकेदारी, रेडीमेड वस्त्र, प्लास्टिक, खिलौना, बागवानी, खेती, पशुओं से उत्पन्न् वस्तुओं का व्यापार, वन अधिकारी, शिल्पकार, फैक्ट्री या मिल कारीगर से जुड़े कार्य कर सकते हैं।
      • कुंभ : इस राशि के स्वामी भी शनि हैं। शोध कार्य, शिक्षण कार्य, ज्योतिष, तांत्रिक, प्राकृतिक चिकित्सक, इंजीनियर या वैज्ञानिक, दार्शनिक, एक्स-रे कर्मचारी, चिकित्सकीय उपकरणों के विक्रेता, बिजली अथवा परमाणु शक्ति से संबंधित कार्य, कंप्यूटर, वायुयान, वैज्ञानिक, दूरदर्शन टैक्नोलॉजी, कानूनी सलाहकार, मशीनरी संबंधी कार्य, बीमा विभाग, भ्ावन निर्माण ठेकेदार, लोहा, तांबा, कोयला व ईधन के विक्रेता, चमड़े की वस्तुओं का व्यापार कर सकते हैं।
      • मीन : राशि स्वामी बृहस्पति हैं। लेखन, संपादन, अध्यापन कार्य, लिपिक, दलाली, मछली का व्यापार, कमीशन एजेंट, आयात-निर्यात संबंधी कार्य, खाद्य पदार्थ या मिष्ठान की दुकान, पशुओं से उत्पन्न् वस्तुओं का व्यापार, फिल्म निर्माण, सामाजिक कार्य, संग्रहालय या पुस्तकालय का कार्य, संगीतज्ञ, यात्रा एजेंट, पेट्रोल और तेल के व्यापारी, समुद्री उत्पादों के व्यापारी, मनोरंजन केंद्रों के मालिक, चित्रकार या अभिनेता, चिकित्सक, सर्जन, नर्स, जेलर और जेल के कर्मचारी, ज्योतिषी, वकील, प्रकाशक, रोकड़िया, किराना का व्यापारी, साहित्यकार बनते हैं।

यह भी पढ़ें: Dream Interpretation: जानिए अच्छे और बुरे सपनों के बारे मेंयह भी पढ़ें: Dream Interpretation: जानिए अच्छे और बुरे सपनों के बारे में

Comments
English summary
what Your Zodiac Sign Says About Your Career, here is full description.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X