क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जन्म कुंडली की खास बातें, जिन पर निर्भर करता है फल कथन

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मनुष्य की जन्मकुंडली बहुत रहस्यमयी होती है। इसकी भाषा समझने के लिए कड़ी मेहनत और गहन अध्ययन की आवश्यकता होती है। अनेक ज्योतिषी मोटी-मोटी बातें देखकर फल कथन कर देते हैं जो कदापि सही नहीं होता। वैदिक ज्योतिष से जुड़े शास्त्रों में अनेक बातें लिखी गई हैं, लेकिन यदि ज्योतिष का सामान्य ज्ञान रखने वाला व्यक्ति भी इन बातों को समझ ले तो वह किसी भी कुंडली का विश्लेषण आसानी से सटीक तरीके से कर सकता है।

जन्म कुंडली की खास बातें, जिन पर निर्भर करता है फल कथन
  • किसी भी ग्रह की महादशा में उसी ग्रह की अंतर्दशा अनुकूल फल नहीं देती।
  • शुभ ग्रह की महादशा में पाप या मारक ग्रह की अंतर्दशा प्रारंभ में शुभ और उत्तरा‌र्द्ध में अशुभ फल देती है।
  • भाग्य स्थान अर्थात् नवम भाव का स्वामी यदि भाग्य भाव में ही बैठा है और उस पर गुरु की दृष्टि हो तो व्यक्ति अत्यधिक भाग्यशाली होता है।
  • लग्न का स्वामी सूर्य के साथ किसी भी घर में बैठा हो तो वह विशेष शुभ फलदायी रहता है।
  • अस्त ग्रह जिस भाव में बैठा हो या जिस भाव का अधिपति हो उस भाव का फल ग्रह के अस्तकाल में शून्य रहता है।
  • सूर्य उच्च का अर्थात् मेष राशि का होकर एकादश स्थान में बैठा हो तो ऐसा व्यक्ति अत्यंत प्रभावशाली, धनवान और प्रसिद्ध होता है।
  • सूर्य और चंद्र को छोड़कर कोई भी ग्रह अपनी राशि में बैठा हो तो वह अपनी दूसरी राशि के प्रभाव को भी बढ़ा देता है।
  • किसी भी भाव में जो ग्रह बैठा हुआ है, उसकी अपेक्षा जो ग्रह उस भाव को देख रहा है उसका प्रभाव ज्यादा होता है। जैसे यदि द्वितीय स्थान में मंगल बैठा है लेकिन उस स्थान पर बृहस्पति की दृष्टि है तो बृहस्पति का प्रभाव ज्यादा होगा।
  • वक्री होने पर ग्रह ज्यादा बलवान हो जाता है तथा वह जिस भाव का स्वामी होता है उस भाव को विशेष फल प्रदान करता है।
  • कुंडली के त्रिक स्थान, छठे, आठवें, 12वें में यदि शुभ ग्रह बैठे हों तो त्रिक स्थान को शुभ फल देते हैं। पाप ग्रह बैठे हों तो बुरा प्रभाव देते हैं।
  • त्रिकोण भाव में या त्रिकोण भाव का स्वामी होकर पाप ग्रह भी शुभ फल देने लगता है।
  • एक ही ग्रह कुंडली के दो केंद्र स्थानों का स्वामी हो तो शुभफलदायक नहीं रहता। प्रथम, चतुर्थ, सप्तम और दशम भाव केंद्र स्थान होते हैं।
  • शनि और राहु को विच्छेदात्मक ग्रह कहा जाता है। ये ग्रह जिस भाव में होंगे उससे संबंधित फल में विच्छेद, वियोग पैदा करेंगे। यदि तृतीय स्थान में हैं तो भाई-बहनों से संबंध विच्छेद करवाते हैं।
  • राहू और केतु जिस भाव में बैठते हैं उस भाव की राशि के स्वामी बन जाते हैं और जिस ग्रह के साथ बैठते हैं उसके गुण अपना लेते हैं।
  • राहू और केतु आकस्मिक फल प्रदान करते हैं। शुभ या अशुभ अचानक आते हैं।
  • केतु जिस ग्रह के साथ बैठा होता है उस ग्रह के प्रभाव को अधिक बढ़ा देता है।
  • तीसरे, छठे और 11वें भाव में पाप ग्रहों का रहना शुभ होता है।
  • चौथे भाव में अकेला शनि बैठा हो तो उस व्यक्ति की वृद्धावस्था दुखदायी होती है।
Comments
English summary
what Says Yours Kundali, read full details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X