क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए क्या है ज्योतिष और सुंदरता का रिलेशन

आकर्षक व्यक्तित्व शुक्र के कारण होता है एंव चन्द्रमा से सौम्यता, निर्मलता, शीतलता, कमनीयता आदि गुणों में वृद्धि होती है।

By पं. अनुज के शु्क्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र व चन्द्र को सौन्दर्य का कारक माना जाता है। शुक्र भौतिक सुखों की ओर आकर्षित करता है एंव चन्द्र अध्यात्मिक सुखों को पाने की लालसा में वृद्धि कराता है। आकर्षक व्यक्तित्व शुक्र के कारण होता है एंव चन्द्रमा से सौम्यता, निर्मलता, शीतलता, कमनीयता आदि गुणों में वृद्धि होती है। read also : 'शुक्र' ग्रह शक्ति के साथ-साथ खूबसूरती भी देता है, जानिए कैसे?

कुण्डली में इन दोनों ग्रहों की युति से पता लगा जा सकता है कि जातक का सौन्दर्य कैसा है ?

शुक्र व चन्द्र एक साथ बैठे है

शुक्र व चन्द्र एक साथ बैठे है

1-कुण्डली के किसी भी भाव में अगर शुक्र व चन्द्र एक साथ बैठे है तो जातक देखने में सुन्दर व आकर्षक लगेगा। इन ग्रहों पर यदि पाप ग्रहों की दृष्टि है तो त्वचा सम्बन्धी रोग के कारण सौन्दर्य फीका पड़ सकता है।
2-यदि मंगल की राशि ;मेष, वृश्चिकद्धमें शुक्र व चन्द्र की युति है तो जातक लालिमा लिये हुये गोरा होता है। देखने में सुन्दर लगता है। उसके चेहरे पर मंगल का प्रभाव साफ-साफ दिखेगा। हॅसते वक्त मुख लाल हो जायेगा।

तुला या उच्च राशि मीन में हो

तुला या उच्च राशि मीन में हो

3-कुण्डली में शुक्र अपनी राशि वृष, तुला या उच्च राशि मीन में हो तो शुक्र का प्रभाव व्यक्ति पर अधिक परिलक्षित होता है। शुक्र के साथ चन्द्र की यूति होने पर जातक का गोरा रंग निखर कर सामने आता है। त्वचा का रंग दुधिया होता है।
4-अगर बुध की राशि ;मिथुन, कन्या द्ध में शुक्र व चन्द्र की युति हो तो जातक के नयन नक्श कटीले होते है। रंग हल्का सॉवला होता है किन्तु देखने में अत्यन्त आकर्षक लगते है। बुध की राशि में शुक्र हो तो सबका चहेता बना रहता है।

शारीरिक बनावट सुन्दर होती है

शारीरिक बनावट सुन्दर होती है

5-यदि शुक्र व चन्द्र की युति गुरू की राशि ;धनु, मीन द्ध में हो तो मनुष्य शारीरिक बनावट सुन्दर होती है एंव गुरू के प्रभाव के कारण गोरा रंग सोने की तरह चमकता है। इनकी सौन्दर्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। ऐसे लोग शिक्षक, गुरू, कथवाचक, ज्योतिषी आदि होते है।

6-अगर शनि की राशि ;मकर, कुम्भ द्ध में शुक्र व चन्द्र की युति है तो जातक लम्बा होता है। इनकी त्वचा में चमक होती है किन्तु रंग सॉवला ही होता है। शरीर की बनावट सामान्य कही जा सकती है।

कोमल व सौन्दर्य आकर्षक होता है

कोमल व सौन्दर्य आकर्षक होता है

7-यदि चन्द्र की राशि में शुक्र व चन्द्र की युति है तो व्यक्ति की नजरे कोमल व सौन्दर्य आकर्षक होता है। ऐसा व्यक्ति अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित कर लेता है।

धूप में रहने से त्वचा का रंग फीका भी पड़ जाता है

धूप में रहने से त्वचा का रंग फीका भी पड़ जाता है

8-सूर्य की राशि सिंह में चन्द्र व शुक्र की युति होने पर तेज दिमाग वाला, अच्छे नाक-नख्श वाला, पर्याप्त लम्बाई लिये के साथ जातक लालिमा युक्त गोरे रंग लिए होता है। अधिक धूप में रहने से त्वचा का रंग फीका भी पड़ जाता है, इसलिए त्वचा की देख-रेख जरूरी होती है।

नोट-उपरोक्त बताई गई बातें स्थूल रूप से ही सही साबित होती है। कुण्डली का स्क्षूम अध्ययन करने पर ही सौन्दर्य के बारे में सटीक जानकारी हो सकती है।

Comments
English summary
Beauty is powered by confidence; when confidence is on its top gear, success will be yours. here is relation between beauty and astrology.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X