क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर क्या है शकुन या शगुन, जिसको लेकर लोग रहते हैं परेशान?

शनिवार को पूर्व-दक्षिण में दिशा में भद्दी बोली कौआ पक्षी बोले तो अशुभ सूचना प्राप्त हो।

By पं.अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। शकुन या शगुन विश्व की संचालित ऐसी चेतना शक्ति है, जो हमारे प्रति ममतामयी है। शगुन अपार दया, स्नेह और ममत्व है, जिसका ध्येय पूर्वानुमान देना है। इन शगुनों-अपशगुनों द्वारा इंगति पूर्वानुमानों का हम दैनिक जीवन में कैसे उपयोग करें यह हमारा कार्य है, प्रकृति का नहीं ? READ ALSO : क्या आपकी कुंडली में है संपत्ति के योग?

आखिर क्या है शकुन या शगुन, जिसको लेकर लोग रहते हैं परेशान?

शगुन-अपशगुन में कौआ पक्षी का रोल-
1-घर में प्रातःकाल में अगर कौआ पक्षी बोले तो चिन्ता दूरकर होकर किसी प्रकार का लाभ हो सकता है। दक्षिण, पश्चिम में बोले तो शत्रु नाश व स्त्री लाभ हो। यदि पश्चिम व उत्तर दिशा में बोले तो कष्ट प्राप्त हो ऐसा मानना चाहिए।
2-शनिवार को पूर्व-दक्षिण में दिशा में भद्दी बोली कौआ पक्षी बोले तो अशुभ सूचना प्राप्त हो।
3-शनिवार को पूर्व दिशा में कौआ पक्षी बोले तो कार्य में सफलता प्राप्त होगी।
4-शनिवार को दक्षिण दिशा में कौआ बोले तो प्रियजन भेंट हो सकती है।
5-प्रातःकाल में कौआ आकर छत पर खूब कांव-कांव करे और भगाने पर फिर से आकर बोले तो निश्चय ही अतिथि आये एंव किसी प्रकार का लाभ प्राप्त हो।
6-यदि घर में रखे हुये पानी के पात्र में कौआ नहाये एंव बाद में प्रसन्नता पूर्वक दाना चुगे तो अवश्य ही घर में धन-धान्य की बरक्कत हो एंव मॉगलिक कार्य हो।
7-यदि कौआ घर का कोई गंदा कपड़ा लेकर उड़ जाये तो सम्मान, प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।
8-यदि कौआ आपके हाथ से कोई चीज छीन ले तो निश्चय ही शत्रु की विजय होगी और अगर न छीन पाये तो आपकी विजय होगी।
9-कुऑरी कन्या के सिर पर कभी-कभी कौआ बैठ जाता है तो समझना चाहिए कि उसका शीघ्र ही होने वाला है।
10-यदि किसी जातक के मस्तक को कौआ स्पर्श करे तो किसी सम्बन्धी की मृत्यु की सूचना मिल सकती है।
11-यदि शनिवार के दिन कौआ घर में रखे तेल के बर्तन में अपनी चोंच डुबो दे तो सारी मुसीबते कष्ट दूर होकर घर में खुशियॉ आती है।

Comments
English summary
According to Hindu mythology, many people follow Shakun and Apshakun while doing their important work. Lets have a look on major portents.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X