क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मानसिक रूप से पागल कर सकता है तक्षक कालसर्प दोष

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कालसर्प दोष का नाम सुनकर अच्छे अच्छे लोग डर जाते हैं। यह काफी हद तक सही भी है क्योंकि जिस जातक की जन्मकुंडली में कालसर्प दोष होता है उसका जीवन अस्त-व्यस्त सा रहता है। कालसर्प दोष की प्रचलित परिभाषा के अनुसार जब जन्मकुंडली में राहु और केतु के मध्य अन्य सभी ग्रह आ जाते हैं तो कालसर्प दोष का निर्माण होता है। यह राहु-केतु की बारहों भावों में उपस्थिति के कारण 12 प्रकार का होता है और इनके अलग-अलग नाम भी हैं। लेकिन इन 12 प्रकार के कालसर्प दोष में भी कुछ अत्यंत अशुभ होते हैं। उन्हीं में से एक है तक्षक कालसर्प दोष।

तक्षक कालसर्प दोष

तक्षक कालसर्प दोष

किसी जातक की जन्मकुंडली में तक्षक कालसर्प दोष तब बनता है जब उसकी कुंडली के सातवें घर में राहु और पहले घर में केतु हो तथा सातवें से पहले घर के बीच में अन्य सभी ग्रह मौजूद हों। जब तक्षक कालसर्प दोष बनता है तो व्यक्ति के जीवन में अचानक कई तरह की परेशानियां उत्पन्न् होने लगती हैं। ये परेशानियां लगातार नहीं चलती। कुछ समय एकदम ठीक रहने के बाद अचानक कोई बड़ी परेशानी आ जाती है। उससे बाहर निकलने के बाद कुछ समय फिर सबकुछ अच्छा हो जाता है और फिरती एकदम से परेशानियां आने लगी हैं।

यह पढ़ें: अत्यंत सिद्ध है सुंदरकांड का पाठ, सुख-शांति-वैभव सब मिलता है इससेयह पढ़ें: अत्यंत सिद्ध है सुंदरकांड का पाठ, सुख-शांति-वैभव सब मिलता है इससे

तक्षक कालसर्प दोष के प्रभाव

तक्षक कालसर्प दोष के प्रभाव

  • जन्मकुंडली में तक्षक कालसर्प दोष होने के लक्षण जातक के शरीर पर स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। इस दोष के प्रभाव से जातक सामान्य से अधिक मोटे, सामान्य से अधिक पतले होते हैं। इसी प्रकार इस दोष के प्रभाव के कारण कई जातकों का कद सामान्य से बहुत कम या फिर सामान्य से बहुत अधिक लंबा होता है। तक्षक कालसर्प दोष मानसिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव डालता है। ऐसे दोष से पीड़ित जातकों का मस्तिष्क पूर्ण विकसित नहीं हो पाता। कई जातक जन्म से मंदबुद्धि या मानसिक दिव्यांग होते हैं। ऐसे जातक ठीक से पढ़-लिख भी नहीं पाते।
  • चारित्रिक रूप से तक्षक कालसर्प दोष से पीड़ित जातक कमजोर होते हैं। इनका चरित्र इतना निम्न स्तर का और गिरा हुआ होता है कि इन्हें पारिवारिक और सामाजिक अपमान और बदनामी झेलना पड़ती है। ऐसे जातक जीवन की एक स्थिति में जाकर अत्यंत निराशावादी और नकारात्मक विचारों वाले हो जाते हैं। कई जातक आत्महत्या करने तक का कदम उठा लेते हैं।
  • तक्षक कालसर्प दोष जिस कुंडली में हो उनका वैवाहिक जीवन भी प्रभावित होता है। ऐसे जातक के अपने जीवनसाथी से अच्छे संबंध नहीं रहते। ऐसे स्त्री-पुरुष गैर मर्दों या गैर स्त्रियों से संसर्ग करते हैं। कई जातकों को यौन रोग भी घेर लेते हैं।
  • ऐसे जातक विवाहेत्तर संबंध बना लेते हैं और उसके कारण अपना दांपत्य जीवन बर्बाद कर लेते हैं।
  • इस दोष से पीड़ित जातक नशे के आदी हो जाते हैं। मादक पदार्थ, ड्रग्स, शराब आदि का सेवन करके खुद का शरीर और पैसा दोनों बर्बाद कर बैठते हैं।
  • जिन जातकों की कुंडली में तक्षक कालसर्प दोष होता है वे किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाते हैं।
  •  तक्षक कालसर्प दोष से बचाव के लिए क्या करें

    तक्षक कालसर्प दोष से बचाव के लिए क्या करें

    • कालसर्प दोष के निवारण के लिए ख्यात ज्योतिर्लिंग त्रयंबकेश्वर में कालसर्प दोष शांति पूजा करवाई जाती है।
    • कालसर्प दोष एक प्रकार का पितृदोष भी माना जाता है। इसलिए किसी ज्योतिषी से सलाह लेकर नारायणबलि और नागबलि की पूजा भी करवाई जाती है।
    • तक्षक कालसर्प दोष के निवारण के लिए 11 नारियल बहते हुए जल में प्रवाहित करें।
    • किसी भी शनिवार को सफेद वस्त्र और चावल का दान करें।
    • अपनी दैनिक दिनचर्या में भगवान शिव की पूजा को शामिल करें। प्रतिदिन शिवलिंग पर जल और कच्चा दूध अर्पित करें।
    • महामृत्युंजय मंत्र की कम से कम एक माला प्रतिदिन रूद्राक्ष की माला से जाप करें।
    • अपने पितरों के निमित्त दान, विशेष अवसरों पर तर्पण, पिंडदान आदि करवाएं।
    • घर के बुजुर्गों का सम्मान करें। उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करें।

यह पढ़ें: Rajyoga in a kundali: जानिए कैसे बनता है वृष लग्न का राजयोगयह पढ़ें: Rajyoga in a kundali: जानिए कैसे बनता है वृष लग्न का राजयोग

Comments
English summary
If you happen to see Rahu first, and having Ketu in the seventh house, with all other planets between them, in counterclockwise direction, it’s considered as Kaal Sarp Dosha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X