Kanya (Virgo) Love Horoscope 2019: कन्या वालों की मस्त रहेगी लव-लाइफ
नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, आकर्षण, सौंदर्य, यौन संबंध, लग्जरी लाइफ का प्रतिनिधि ग्रह माना गया है। साल 2019 में शुक्र का गोचर तुला से लेकर मीन और फिर मेष से मकर तक होगा। वर्ष के दौरान शुक्र सभी राशियों से होकर गुजरेगा और तुला, वृश्चिक, धनु और मकर से दो-दो बार गुजरेगा।

सभी राशियों में गोचर करने के कारण यह सभी पर अपना जबरदस्त प्रभाव छोड़ेगा। वर्ष के दौरान जब-जब शुक्र पर शनि की दृष्टि आएगी या राहु-केतु के सीधे संपर्क में आएगा तब-तब यह अनैतिक संबंध बनवाएगा और कुछ राशि वालों के प्रेम संबंध तुड़वाएगा तो कुछ के बनवाएगा।
आइए जानते हैं साल 2019 में कैसी रहेगी लव लाइफ
कन्या (Virgo) : प्यार के मामले में कन्या राशि के जातक थोड़ा अनलकी होते हैं ये प्यार में देते बहुत हैं लेकिन बदले में इन्हें मिलता बहुत कम है। इस राशि के जो जातक एक बार किसी को अपने दिल में जगह दे दें तो फिर उसके के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं, यही इनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाती है। लेकिन कन्या राशि वालों के लिए साल 2019 लव के मामले में बेहतरीन साबित होने वाला है। जनवरी से अप्रैल के बीच ये भरपूर रोमांस का आनंद उठाएंगे। यदि अब तक आप सिंगल हैं तो कोई आपके जीवन में आने वाला है। यदि आप अब तक किसी दोस्त के साथ हैं तो संभव है वह आपको प्रपोज कर दे। इस राशि वालों के जीवन में अचानक कई अच्छी बातें होने वाली है। सितंबर माह में संभव है आप अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांचक यात्रा पर जाएं और अपने रिश्ते को मजबूती देने का प्रयास करें।
यह पढ़ें: Jupiter Effect 2019: खुश और मस्त रहेंगे कन्या वाले
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!