क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vastu Tips: अपने वाहन का वास्तु भी ठीक रखना जरूरी

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज के समय में घर में चार पहिया वाहन होना सामान्य बात हो गई है। लगभग प्रत्येक घर में चार पहिया वाहन होता ही है। अब यह स्टेटस सिंबल नहीं रहा, लेकिन लग्जरी कारें आज भी स्टेटस का बड़ा सिंबल मानी जाती है और अपनी पर्सनल कार को लोग परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं। इसके मैंटेनेंस और खूबसूरती पर हजारों रुपए खर्च भी करते हैं। कार एक तरह से व्यक्ति के दूसरे घर की तरह होता है, जिसमें वह सफर करता है। इसलिए घर की तरह कार का वास्तु भी जरूर देखना चाहिए। उसमें ऐसी कौन सी वस्तुएं लगाई जाएं जिससे कार में बैठने वाले को सकारात्मक ऊर्जा महसूस हो। यहां तक की कार पार्क करने की जगह का भी वास्तु ठीक होना जरूरी है।

गाड़ी पार्किंग के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा से बचना चाहिए

गाड़ी पार्किंग के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा से बचना चाहिए

  • वास्तु के सिद्धांतों के अनुसार कार पार्किंग प्लॉट या बिल्डिंग के उत्तर-पश्चिम दिशा में होना शुभ होता है। यह वह जगह होती है, जहां ज्यादातर वक्त आप अपनी गाड़ी को पार्क करके रखते हैं। यह घर का गैरेज भी हो सकता है।
  • अपनी गाड़ी को हमेशा शुभ दिशा में पार्क करके रखना चाहिए, जैसे उत्तर या पूर्व की ओर।
  • गाड़ी पार्किंग के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा से बचना चाहिए। यदि दक्षिण-पश्चिम दिशा में गाड़ी रखेंगे तो वह मैटेनेंस बहुत निकालेगी। उसके रिपेयरिंग पर आपको बार-बार खर्च करना पड़ेगा। ऐसी गाड़ी में सफर करना वाहन मालिक के लिए भी सुरक्षित नहीं रहता है।

यह पढ़ें: काम वासना में डुबो देती है कुंडली में मंगल-शुक्र की युतियह पढ़ें: काम वासना में डुबो देती है कुंडली में मंगल-शुक्र की युति

इन बातों का रखें खास ख्याल

इन बातों का रखें खास ख्याल

  • दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके गाड़ी पार्क नहीं करना चाहिए। यदि पार्किंग में ज्यादातार वक्त आपकी गाड़ी दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खड़ी रहती है तो ऐसे वाहन में सफर करने पर सफलता नहीं मिलती। वाहन में ही नकारात्मक रहती है।
  • बिजनेस से जुड़े लोगों को अपना वाहन उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पार्क करना चाहिए। इससे वे न केवल अपने बिजनेस पर अच्छा फोकस कर पाएंगे बल्कि उसमें सफलता मिलने में भी संदेह नहीं रहेगा।
  • पार्किंग एरिया की छत का ढाल पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए।
  • इसी तरह पार्किंग एरिया की फ्लोर का ढाल भी पूर्व या उत्तर की ओर होना शुभ होता है।
हिंसक जानवरों की तस्वीरें ना लगाएं

हिंसक जानवरों की तस्वीरें ना लगाएं

  • पार्किंग एरिया में अंधेरा न रखें।
  • सुरक्षित सफर के लिए कार के डेश बोर्ड पर अपने किसी ईष्ट देव की प्रतिमा लगाई जा सकती है।
  • वास्तु के अनुसार बना हुआ 2, 3 इंच का वास्तु पिरामिड डेशबोर्ड पर जरूर लगाएं।
  • कार के अंदर गुलाब या चमेली का एयर फ्रेशनर लगाएं।
  • कार के ग्लास पर हिंसक जानवरों की तस्वीरें, डरावनी तस्वीरें आदि ना लगाएं।

यह पढ़ें: बिजनेस की दुनिया का किंग बना देता है बुध योगयह पढ़ें: बिजनेस की दुनिया का किंग बना देता है बुध योग

Comments
English summary
Vehicles are of great importance in today's world. here is Vastu Shastra for your vehicle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X