क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vastu Tips: जानिए कैसा होना चाहिए आपका ऑफिस?

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। इस संसार में दो प्रकार की ऊजाओं का निरंतर प्रवाह होता रहता है। नकारात्मक ऊर्जा व सकारात्मक ऊर्जा। जब किसी स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है तो वहां पर उपस्थित लोगों के मन अच्छे विचार आते है, काम करने में मन लगता, स्वास्थ्य अच्छा रहता है इत्यादि। घर हो या ऑफिस सबमें सकारात्मक ऊर्जा का होना आवश्यक है। बिना सकारात्मक एनर्जी के ऑफिस की प्रगति नहीं हो सकती है।

चलिए जानते है आपका ऑफिस कैसा हो ?

वास्तु टिप्स

वास्तु टिप्स

  • आपका केबिन इस तरह हो कि कुर्सी पर बैठते समय आपका मुख पूर्व या पूर्व-उत्तर की दिशा में होना चाहिए। ऑफिस में क्लाक वाइस घूमकर बैठना चाहिए।
  • आपकी टेबल पर कम्प्यूटर आग्नेय कोण {पूर्व-द0} में होना चाहिए। टेबल हमेशा साफ-सुथरी रखनी चाहिए।
  • आपकी कुर्सी के पीछे कोई ठोस दीवार होना चाहिए। यदि पीछे खिड़की है तो उसे बंद रखें।

ऑफिस में हमेशा जूते पहनकर आना चाहिए....

ऑफिस में हमेशा जूते पहनकर आना चाहिए....

  • ऑफिस में बैठने के स्थान हवा आने के लिए खुला वातावरण होना चाहिए।
  • केबिन का दरवाजा आपके ठीक सामने न खुलता हो। थोड़ा सा बांए या दांए होना चाहिए।
  • ऑफिस में हमेशा जूते पहनकर आना चाहिए क्योंकि चप्पल पहने से नकारात्मक उर्जा का संचरण होता है।
  • अपनी मेज पर जरूरी फाइलें पूर्व-उत्तर के साइड में रखें।
  • सेंधा नमक डालकर पोंछा लगाया जाना चाहिए

    सेंधा नमक डालकर पोंछा लगाया जाना चाहिए

    • यदि आपका ऑफिस के लोगों से तालमेल अच्छा नहीं बैठता है तो अपनी टेबल पर एक बॉस का पौधा रखें।
    • कम्प्यूटर के सटकर न बैठें। कम्प्यूटर और आपके बीच में कम से 2 फिट का गैप होना चाहिए।
    • टेबल की रैक या अल्मारी में जरूरी समान ही रखें। फालतू कबाड़ न इक्ठठा न करें। सप्ताह में एक बार रैक व अल्मारी की सफाई जरूर करें।
    • ऑफिस के बॉस को कुर्सी के पीछे वाली दीवार पर हरे पहाड़ों वाली सीनरी लगानी चाहिए। जिससे नेतुत्व क्षमता में वृद्धि होती है।
    • ऑफिस में घड़ी हमेशा पूर्व या उत्तर की तरफ लगी होनी चाहिए क्योंकि घड़ी समय का प्रतीक है इसलिए घड़ी को सकारात्मक स्थान पर लगाना चाहिए।
    • ऑफिस में ईशान कोण में एक छोटा सा पूजा का स्थान होना चाहिए। सारे स्टाफ को दो मिनट ही सही पर पूजा स्थान पर प्रार्थना करना चाहिए।
    • ऑफिस के बॉस को सुबह पूजा के स्थान पर थोड़ा कपूर अवश्य जलाना चाहिए जिससे पूरे दिन सकारात्मक उर्जा बनी रहती है।
    • ऑफिस में सेंधा नमक डालकर पोंछा लगाया जाना चाहिए।

यह पढ़ें: Shaligram: घर में है शालिग्राम तो ये सावधानियां हैं जरूरीयह पढ़ें: Shaligram: घर में है शालिग्राम तो ये सावधानियां हैं जरूरी

Comments
English summary
According to Vastu Shastra, entrepreneurs should sit facing the north, east or north-east direction as it is considered auspicious. Here is Vastu Tips for office interiors.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X