क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Varuni Yog 2020 : वारुणी पर्व 22 मार्च को, 3 घंटे 36 मिनट रहेगा विशेष योग

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 22 मार्च 2020, रविवार को अत्यंत दुर्लभ और पुण्यकारक योग वारुणी योग बन रहा है। इसे वारुणी पर्व भी कहा जाता है। वैदिक ज्योतिष में इस योग को अत्यंत दुर्लभ माना गया है। वारुणी योग चैत्र माह में बनने वाला एक अत्यंत पुण्यप्रद महायोग कहा जाता है। इसका वर्णन विभिन्न पुराणों में भी मिलता है। यह महायोग तीन प्रकार का होता है, चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को वारुण नक्षत्र यानी शतभिषा हो तो वारुणी योग बनता है। चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को शतभिषा नक्षत्र और शनिवार हो तो महावारुणी योग बनता है और चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को शतभिषा नक्षत्र, शनिवार और शुभ नामक योग हो तो महा-महावारुणी योग बनता है। इस बार केवल वारुणी योग बन रहा है। इस योग में गंगा आदि तीर्थ स्थानों में स्नान, दान और उपवास करने से करोड़ों सूर्य-चंद्र ग्रहणों में किए जाने वाले जप-अनुष्ठान के समान शुभ फल प्राप्त होता है।

वारुणी योग के बारे में धर्मसिंधु शास्त्र में कहा गया है

वारुणी योग के बारे में धर्मसिंधु शास्त्र में कहा गया है

चैत्र कृष्ण त्रयोदशी शततारका नक्षत्रयुता, वारुणी संज्ञका स्नानादिना ग्रहणादिपर्वतुल्य फलदा।

अर्थात् जब चैत्र कृष्ण त्रयोदशी के दिन शततारका यानी शतभिषा नक्षत्र हो तो वारुणी योग बनता है, जिसमें स्नानादि का फल ग्रहण काल में स्नान से ज्यादा मिलता है।

यह पढ़ें:परिश्रम के साथ धैर्य भी है जरूरी, जानिए इसके पीछे का कारणयह पढ़ें:परिश्रम के साथ धैर्य भी है जरूरी, जानिए इसके पीछे का कारण

इस कारण बना वारुणी योग

इस कारण बना वारुणी योग

22 मार्च को वारुणी योग प्रातः 6 बजकर 32 मिनट से प्रारंभ होगा और इसी दिन प्रातः 10 बजकर 8 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। इस दिन शतभिषा नक्षत्र है जो एक दिन पूर्व यानी 21 मार्च को सायं 7.38 बजे से प्रारंभ होकर 22 मार्च को रात्रि 10.25 बजे तक रहेगा। इस प्रकार वारुणी योग 3 घंटे 36 मिनट तक ही रहेगा। इस समयावधि के दौरान कुछ विशेष उपाय करके अपने जीवन को सुखी-समृद्धिशाली बनाया जा सकता है।

क्या करें वारुणी योग में

क्या करें वारुणी योग में

  • वारुणी योग में गंगा, यमुना, नर्मदा, कावेरी, गोदावरी समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान और दान का बड़ा महत्व है।
  • वारुणी योग में हरिद्वार, इलाहाबाद, वाराणसी, उज्जैन, रामेश्वरम, नासिक आदि तीर्थ स्थलों पर नदियों में स्नान करके भगवान शिव की पूजा की जाती है। इससे जीवन में समस्त प्रकार के सुख, ऐश्वर्य प्राप्त होते हैं।
  • वारुणी योग के दिन भगवान शिव की पूजा, अभिषेक से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • इस दिन मंत्र जप, अनुष्ठान, यज्ञ, हवन आदि करने का बड़ा महत्व है। पुराणों का कथन है कि इस दिन किए गए एक यज्ञ का फल हजारों यज्ञों के समान मिलता है।
  • यदि पवित्र नदियों में स्नान करने का संयोग ना बन पाए तो अपने घर में ही पवित्र नदियों का जल डालकर स्नान करें।
 किन कार्यों में लाभ

किन कार्यों में लाभ

  • वारुणी योग में शिक्षा से संबंधित कार्य प्रारंभ किए जाते हैं। पढ़ाई शुरू करना, कोई प्रशिक्षण, कोर्स शुरू करने से सफलता मिलना निश्चित होता है।
  • नया काम धंधा व्यापार शुरू करने के लिए वारुणी योग अत्यंत शुभ माना गया है। इस योग में कार्य प्रारंभ करने से कभी पराजय, असफलता का सामना नहीं करना पड़ता है।
  • वारुणी योग में नया कारखाना शुरू कर सकते हैं। किसी नए प्रोजेक्ट का कार्य शुरू कर सकते हैं।
  • वारुणी योग में नया मकान, दुकान, प्लॉट खरीदना शुभ रहता है। इससे उनमें उत्तरोत्तर वृद्धि होने लगती है।
  • वारुणी योग में नया स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलना शुभ होता है।
  • वारुणी योग में यदि विवाह की बात की जाए तो रिश्ता पक्का होने में कोई संदेह नहीं रहता है। इस दिन शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं, बेलपत्र की माला अर्पित करें। शिवलिंग पर एक जोड़ा केला चढ़ाएं और वहीं बैठकर शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें। इससे शीघ्र विवाह का मार्ग खुलता है।
  • किसी विशेष मंत्र की सिद्धि करना हो तो इस दिन जरूर करें, मंत्र जल्दी सिद्ध होता है।

यह पढ़ें: सामंजस्य और सहनशीलता से आएगी परिवार में मधुरतायह पढ़ें: सामंजस्य और सहनशीलता से आएगी परिवार में मधुरता

English summary
22 मार्च 2020, रविवार को अत्यंत दुर्लभ और पुण्यकारक योग वारुणी योग बन रहा है। Varuni Yog, also referred as Mahavaruni Yoga or Varuni Parv, is a highly auspicious period for performing bathing rituals. Varuni Yog 2020 date is March 22.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X