क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Feng Shui:फेंगशुई की घंटियां दूर करेगी घर का वास्तु दोष

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेंगशुई एक चीनी वास्तु शास्त्र है जिसमें विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के द्वारा वास्तु एवं अन्य समस्याओं का समाधान किया जाता है। फेंगशुई दो शब्दों से बना फेंग$शुई। फेंग का अर्थ वायु और शुई का अर्थ जल होता है। इसी विधा की एक वस्तु है घंटी जिसका प्रयोग वास्तु दोष निवारण हेतु प्रयोग में लाया जाता है। आईये जानते है कि चीनी घंटियां कैसे आपके भवन का दोष दूर करके आपका जीवन खुशहाल बनायेंगी।

ईशान कोण

ईशान कोण

यदि आपके घर के ईशान कोण में कहीं भी दोष हो तो व्यक्ति आर्थिक निर्धनता से पीड़ित रहता है। कन्या सन्तति अधिक होती है, व्यवसाय में प्रगति नहीं होती है। भवन में ईशान कोण में ध्वनि या मधुर झनकार करने वाली घंटियों का प्रयोग करने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है तथा मन शरीर स्वस्थ्य होकर सुख में वृद्धि होती है। ईशान कोण का वास्तुदोष दूर करने के लिए शिव जी की आराधना करें और ईशान कोण को साफ-सुथरा रखें।

घर का वास्तु दोष

घर का वास्तु दोष

घर का वास्तु दोष-घंटियों का प्रयोग वास्तु में विभिन्न प्रकार की ऊर्जा को पवित्र करके, शुभ ऊर्जा को घर के भीतर लाने व अशुभ ऊर्जा को घर से बाहर निकालने के लिए किया जाता है। घर में कोई दोष हो तो वहां विंडचाइम का प्रयोग बहुत लाभकारी होता है। ऐसा करने से व्यवसाय में प्रगति होती है। घंटियों की आवाज जितनी मधुर होती है उतना ही घर में सुकून व शान्ति होती है। घंटियों को घर में ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जॅहा से इनकी आवाज पूरे घर में सुनाई दें। हवा चलने पर, दरवाजे को खोलने या बंद करने पर या फिर किसी के आते-जाते समय घंटियाॅ जितनी अधिक बार बजेगी, उतना ही शान्ति व समृद्धि घर में बनी रहेगी।

मुख्य द्वार में दोष

मुख्य द्वार में दोष

यदि आपके मुख्य द्वार में कोई वास्तु दोष है तो चोरी का भय, सन्तान को हानि, परिवार में रोग आदि बना रहता है। ऐसा होने पर मुख्य द्वार व खिड़कियों में घंटियों की झालर लगाने से घर की नाकारात्मक ऊर्जा निकल जाती है और साकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। द्वार वेध-भवन के समक्ष यदि किसी प्रकार का द्वार वेध है तो इसे दोष पूर्ण माना जाता है। इसका निवाराणार्थ करने के लिए दरवाजे पर घंटी लगायें। घंटी की ध्वनि के कारण द्वार वेध का दोष समाप्त हो जाता है।

सीढ़ियों का दोष

सीढ़ियों का दोष

यदि सीढ़ियां भवन के मध्य अथवा मुख्य द्वार के सामने हो तो इन्हें दोष कारक माना जाता है। सीढ़ियां प्रगति की सूचक होती है और अगर सीढ़ियां गलत दिशा में बनी है तो निश्चित रूप से आपकी प्रगति में बाधा आयेगी। इस दोष को दूर करने के लिए सीढ़ियों के मध्य में घंटियों की झालर लगाने से दोष समाप्त हो जाता है।

उत्तर दिशा में दोष

उत्तर दिशा में दोष

अगर आपके घर की उत्तर दिशा में दोष है तो घर में में क्लेश बने रहते है और आर्थिक स्थिति डांवाडोल रहती है। उत्तर दिशा को मजबूत करने के लिए उत्तर दिशा में ही बुध यन्त्र स्थापित करें और घंटियां लगाने से दोष समाप्त होकर अच्छे फल मिलने शुरू हो जाते है।

Read Also:Feng Shui Tips के हिसाब से सजाए रसोई घर, लाइफ हो जाएगी हैप्पी-हैप्पीRead Also:Feng Shui Tips के हिसाब से सजाए रसोई घर, लाइफ हो जाएगी हैप्पी-हैप्पी

Comments
English summary
Bells are essential tools in Feng Shui as the other forms of enhancer and cure. They are used as symbols of great fortune. Bells have sacred meanings in Feng Shui.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X