क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टूटी हड्डी को जल्दी जोड़ देते हैं ये स्टोन

By पं गजेंद्र शर्मा
Google Oneindia News

नई दिल्ली। यदि किसी व्यक्ति के हाथ-पैर या कहीं और की हड्डी में फ्रैक्चर हो जाए तो उसे जुड़कर पूरी तरह ठीक होने में में कम से तीन से चार महीने का समय लग जाता है। यह समय उस व्यक्ति के लिए काफी मुश्किलोंभरा होता है क्योंकि उसके सभी दैनिक कार्य ठप हो जाते हैं। लेकिन रत्न चिकित्सा विज्ञान में शरीर के प्रत्येक रोग का इलाज विभिन्न् प्रकार के पत्थरों के जरिए करने की पद्धति बताई गई। इसमें टूटी हड्डी को जोड़ने के लिए भी अनेक पत्थरों का प्रयोग किया जाता है। इससे हडि्डयों के जुड़ने की प्रक्रिया तेज हो जाती है।

शरीर की हडि्डयों पर मुख्यत: सूर्य का प्रभाव रहता है। सूर्य से मिलने वाले विटामिन डी से ही हडि्डयों को मजबूती मिलती है। इसलिए रत्न चिकित्सा विज्ञान में भी हडि्डयों से संबंधित रोग में सूर्य से जुड़े स्टोन का प्रयोग किया जाता है। आइए जानते हैं वे कौन-कौन से स्टोन हैं जिनका उपयोग करके हडि्डयों को जल्दी जोड़ा जा सकता है।

विवियनाइट

विवियनाइट

यह फास्फोरस से भरपूर पारदर्शी और अपारदर्शी दोनों ही तरह का होता है। यह हरे-नीले रंग का स्टोन होता है। जिसका मुख्य काम ही हडि्डयों को मजबूती देना है। इसे धारण करने से और टूटी हड्डी पर लगाने से हड्डी जुड़ने की प्रक्रिया तेज हो जाती है। इस स्टोन से हड्डी टूटने के बाद होने वाले दर्द से भी निजात पाई जा सकती है।

ब्यू कायनाइट

ब्यू कायनाइट

यह नीले रंग का ठोस स्टोन होता है। टूटी हड्डी को इस स्टोन के जरिए हील करने से वह जल्दी जुड़ जाती है। जिन लोगों की हडि्डयों में विटामिन डी की कमी होती है और हड्डी चटकने की समस्या होती है उनके लिए यह स्टोन वरदान की तरह है। इसका ब्रेसलेट बनाकर पहनने से हड्डी से जुड़े रोग दूर होते हैं।

टाइगर आई

टाइगर आई

यह एक जबर्दस्त स्टोन है जो न केवल भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है बल्कि शारीरिक रोगों का डॉक्टर भी कहा जाता है। इसे धारण करने से बोन से जुड़े रोग दूर होते हैं। टूटी हड्डी जल्दी जुड़ जाती है और विटामिन डी और विटामिन बी-12 की मात्रा शरीर में बढ़ जाती है।

अजूराइट

अजूराइट

यह एक सॉफ्ट नीले रंग का स्टोन होता है जो कार्बोनेट श्रेणी का मिनरल है। इस स्टोन का पेंडेंट या ब्रेसलेट पहनने से टूटी हड्डी के जुड़ने की प्रकिया तेज हो जाती है। यह स्टोन श्ारीर को ऊर्जा से भरपूर रखता है। फ्रैक्चर के दौरान जब व्यक्ति बेड पर होता है, उस समय यह काफी इमोशनल सपोर्ट करता है।

मैग्नेटिक हेमाटाइट

मैग्नेटिक हेमाटाइट

यह ब्लैक-रेडिश कलर का ठोस स्टोन है। यह भी बोन्स का फ्रैक्चर जल्दी ठीक करने में मदद करता है। इसका दूसरा लाभ यह है कि इसका पेंडेंट पहनने से आसपास नकारात्मक ऊर्जा भी नहीं आती और शारीरिक मजबूती मिलती है।

Comments
English summary
there stone may treat fractured bone
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X