क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैंसर को भी मात दे सकते हैं ये चमत्कारिक क्रिस्टल

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आजकल की सबसे बड़ी बीमारी बन गई है कैंसर। अब तक कैंसर के सैकड़ों प्रकार खोजे जा चुके हैं, लेकिन सटीक इलाज किसी का भी उपलब्ध नहीं है। यदि किसी व्यक्ति को कैंसर हो जाए और बिलकुल प्रारंभिक अवस्था में पता लग जाए तो फिर भी इसे ठीक करने के चांस रहते हैं, लेकिन देरी हो जाने पर इसका कोई इलाज नहीं है। दवाइयों, कीमोथैरेपी, सर्जरी आदि के जरिए इसे फैलने से रोका जरूर जा सकता है लेकिन पूरी तरह ठीक करना अभी भी चुनौती बना हुआ है।

क्या है क्रिस्टल थेरेपी

क्या है क्रिस्टल थेरेपी

कैंसर के इलाज के अल्टरनेटिव ऑप्शन की ओर व्यक्ति बढ़ता है। अल्टरनेटिव थैरेपी में क्रिस्टल थैरेपी सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसमें विभिन्न् प्रकार के रत्नों, हीलिंग क्रिस्टल के जरिए कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हील किया जा सकता है। आइए जानते हैं वे कौन-कौन से क्रिस्टल हैं जिनसे कैंसर को रोका जा सकता है।

ब्लैडर कैंसर के लिए अम्बेर क्रिस्टल

ब्लैडर कैंसर के लिए अम्बेर क्रिस्टल

अलग-अलग प्रकार के कैंसर के लिए अलग-अलग क्रिस्टल का उपयोग किया जाता है। ये क्रिस्टल विभिन्न् ग्रहों, राशियों को ठीक करने के काम तो आते ही हैं, इनसे कैंसर का उपचार भी किया जा सकता है।
1. ब्लैडर कैंसर : ब्लैडर के कैंसर में अम्बेर क्रिस्टल सबसे कारगर पाया गया है। यह कैंसरग्रस्त कोशिकाओं को फैलने से रोकता है। कैंसर रोगी जब इसे पहनता है तो इसमें से होकर रोगी के शरीर में प्रवेश करने वाली सूर्य की किरणे कैंसरग्रस्त कोशिकाओं को मारती हैं और स्वस्थ कोशिकाओं का निर्माण करती है। स्मोकी क्वार्ट्स भी शरीर के अंगों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह हानिकारक रेडिएशन को रोकने में भी कारगर है।
2. बोन कैंसर : हड्डियों में होने वाले कैंसर को रोकने में क्रिसोकोल्ला क्रिस्टल बेहद असरदार होता है। इसे धारण करने से हड्डियों का घनत्व बढ़ता है और उनमें मौजूद कैंसरग्रस्त कोशिकाओं का खात्मा करता है। रोडोनाइट भी बोन कैंसर को रोकने में असरदार पाया गया है। इससे शरीर के चक्रों का संतुलन बनता है, जिससे रोगों को दूर करने में मदद मिलती है।

ब्रेन कैंसर के लिए ब्लू टरमलाइन

ब्रेन कैंसर के लिए ब्लू टरमलाइन

3. ब्रेन कैंसर : ब्लू टरमलाइन ब्रेन कैंसर के उपचार में प्रयोग किया जाता है। इससे दिमाग में सकारात्मक ऊर्जा पहुंचती है। यह मस्तिष्क में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करता है, जिससे कैंसर को हील करने में मदद मिलती है। ग्रीन टरमलाइन भी ब्रेन कैंसर को रोकने में सकारात्मक भूमिका निभाता है।
4. ब्रेस्ट कैंसर : रोज क्वार्ट्ज पहनकर ब्रेस्ट कैंसर का उपचार किया जा सकता है। यह हार्ट चक्र को शुद्ध करता है जिससे उसके आसपास के अंगों में सकारात्मक ऊर्जा भरती है और कैंसर का खात्मा होता है। इसी तरह ओशिन जैस्पर भी ब्रेस्ट के आसपास की रोगग्रस्त कोशिकाओं को नष्ट करके, स्वस्थ कोशिकाओं को बढ़ने में मदद करता है।
5. कोलोन कैंसर : अनियमित खानपान के कारण आजकल आंत का कैंसर बड़ी संख्या में फैल रहा है। इसे रोकने के लिए शरीर को डिटॉक्सिफाई करना जरूरी है। इसमें मदद करता है ब्लडस्टोन। इसे पहनने से शरीर की सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है। रेड एवेंचराइन और अम्बेर क्रिस्टल भी कोलोन कैंसर को रोकने में बेहद कारगर पाए गए हैं।

English summary
There are crystals which may make you get rid of severe cancer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X