क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोज आते हैं डरावने सपने.... कहीं ये कारण तो नहीं?

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सपने हर किसी को आते हैं... ये सभी तरह के होते हैं। किसी को हंसाते हैं तो किसी को रूलाते हैं। किसी को डराते हैं तो किसी को खुश कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यदि आपको लगातार हर दिन डरावने सपने आते हैं तो इसका कारण आपके घर में मौजूद वास्तु दोष भी हो सकता है। बुरे और डरावने सपनों के लिए कई स्थितियां जिम्मेदार होती हैं, जैसे बेडरूम की दिशा, आपके सोने की दिशा, रूम में मौजूद वस्तुओं की स्थिति आदि। आइए जानते हैं वे कौन-कौन सी स्थितियां हैं जिनके कारण आपको बुरे सपने आते हैं और उनका क्या हल हो सकता है।

सोते समय सिर दक्षिण की तरफ और पैर उत्तर की ओर होना चाहिए

सोते समय सिर दक्षिण की तरफ और पैर उत्तर की ओर होना चाहिए

वास्तु के अनुसार यह बात तो सभी को पता है कि सोते समय सिर दक्षिण की तरफ और पैर उत्तर की ओर होना चाहिए, लेकिन यदि सोते समय आपका सिर बेडरूम में मौजूद वॉशरूम की तरह है तो यह भी बुरे सपनों का प्रमुख कारण है। इससे वॉशरूम की नेगेटिव एनर्जी आपके मस्तिष्क के जरिए शरीर में प्रवेश करती है और आपको बेचैन कर देती है।

कबाड़ से आती है नेगेटिव एनर्जी

कबाड़ से आती है नेगेटिव एनर्जी

आजकल डबल बेड बॉक्स वाले होते हैं, जिनमें घर का बहुत सारा सामान भर दिया जाता है। ध्यान रहे आप जिस बेड पर सो रहे हैं उसमें यदि आपने बेकार की अटाला चीजें ठूंस-ठूंसकर भर रखी हैं तो यह आपकी नींद को डिस्टर्ब करेगा। बेकार की चीजों से निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी नींद में भी आपका पीछा नहीं छोड़ेगी और आपको बुरे सपने आएंगे। इसलिए बेड के बॉक्स में सिर्फ बिस्तर या काम की चीजें ही रखें।

पलंग के नीचे गंदे जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए....

पलंग के नीचे गंदे जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए....

पलंग के नीचे गंदे जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। यह नकारात्मक ऊर्जा का एक बड़ा कारण है। कई लोगों की आदत होती है वे कहीं बाहर से आते हैं और जूते-चप्पल सहित अपने बेडरूम में चले जाते हैं और बेड के नीचे ही उन्हें उतार देते हैं। जूते-चप्पल बेडरूम के बाहर रखें और पैर धोकर सोएंगे तो बुरे सपने नहीं आएंगे।

कार्टून प्रिंट वाली चादर का प्रयोग ना करें

कार्टून प्रिंट वाली चादर का प्रयोग ना करें

बच्चों के बेडरूम के लिए मार्केट में एक से एक खूबसूरत कार्टून प्रिंट वाली बेडशीट्स आती हैं। अधिकांश बच्चे इन्हें पसंद भी करते हैं, लेकिन यह बिलकुल न करें। कार्टून प्रिंट वाली बेडशीट्स से बच्चों को डरावने सपने आते हैं। इसकी बजाय खूबसूरत फ्लावर प्रिंट या सिंपल प्लेन कलर्स की बेडशीट्स का इस्तेमाल करें।

क्या उपाय करें

क्या उपाय करें

  • बेडरूम में प्रतिदिन पानी में नमक डालकर पोछा लगाएं। इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा और आपको नींद भी अच्छी आएगी।
  • संभव हो तो बेडरूम की खिड़की में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं। इससे कभी भी बुरे सपने परेशान नहीं करते।
  • रात को सोते समय अपने सिरहाने पानी से भरा जग या बॉटल रखें। इससे शुद्ध ऊर्जा आपके आसपास बनी रहेगी और बुरे सपने भी नहीं आएंगे।
  • तकिये के नीचे सूती कपड़े में बांधकर कुछ इलायची रखें। इससे डरावने सपने नहीं आते हैं।
  • सोते समय बेडरूम में थोड़ा सा कपूर जला लें।

यह भी पढ़ें:जानिए 'स्वास्तिक', 'शंख' और 'ऊं' के क्या है मायने, क्यों हैं ये इतने पावन...यह भी पढ़ें:जानिए 'स्वास्तिक', 'शंख' और 'ऊं' के क्या है मायने, क्यों हैं ये इतने पावन...

Comments
English summary
Death is one truth, which is known to everyone but ignored at the same time. The Positive and Negative Meanings Behind Your Bad Dreams.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X