क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अटूट संपत्ति प्रदान करता है हनुमानजी का उतरा हुआ चोला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बल, बुद्धि, साहस, पराक्रम के देवता भगवान बजरंगबली की साधना जीवन में समस्त प्रकार के सुख-समृद्धि प्रदान करने वाली होती है। कहा जाता है कि यदि केवल हनुमानजी को साध लिया तो फिर सभी देवी-देवताओं की कृपा सहज ही प्राप्त होने लगती है। हनुमानजी को प्रसन्न् करने के लिए पवित्रता, शुद्धता, सात्विकता का बड़ा महत्व है। हनुमानजी को सिंदूर अत्यंत प्रिय है इसलिए आपने देखा होगा कि हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है। जब यह चोला कई वर्षों तक एक के ऊपर एक चढ़ाया जाता है तो सिंदूर की मोटी परत हनुमानजी की मूल प्रतिमा पर जमती चली जाती है। और किसी दिन अचानक यह चोला स्वत: उतर जाता है। इसे हनुमानजी का चोला छोड़ना कहा जाता है। दरअसल यह प्रक्रिया कई वर्षों में होती है। कई लोगों की तो कई पीढ़ियां बीत जाती हैं लेकिन वे कभी हनुमानजी का चोला उतरते नहीं देख पाते। यह उन लोगों का सौभाग्य ही होता है जो यह प्रक्रिया देख पाते हैं।

चमत्कारिक होता है हनुमानजी का उतरा चोला

चमत्कारिक होता है हनुमानजी का उतरा चोला

क्या आप जानते हैं हनुमानजी का उतरा हुआ चोला कितना चमत्कारिक होता है।? इस चोले को घर में रखना अत्यंत शुभ होता है खासकर इसे धन-संपदा प्रदायक कहा गया है। यह अपने आप में एक सिद्ध वस्तु होता है। लेकिन यह चोला जब अपने आप उतरे तभी प्रयोग में लेना चाहिए, जबर्दस्ती निकाला हुआ नहीं होना चाहिए। इसके निम्न प्रयोग किए जा सकते हैं :
- हनुमानजी के उतरे हुए चोले को एक चांदी की डिब्बी में भरकर अपने घर या दुकान के लॉकर, तिजोरी में रखें। प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर इसे निकालकर हनुमानजी के सामने रखकर धूप-दीप लगाएं पूजन करें और वापस यथास्थान रख दें। इससे को अतुलनीय संपत्ति की प्राप्ति होगी। कभी धन की कमी नहीं होगी।

समाप्त होगी शत्रु बाधा

समाप्त होगी शत्रु बाधा

- यदि आप शत्रुओं से परेशान हैं। बिजनेस में आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी टक्कर मिल रही हो या आप कोई मुकदमा जीतना चाहते हैं तो हनुमानजी के उतरे हुए चोले का छोटा सा टुकड़ा लेकर इसे पीले कपड़े में बांधकर शत्रु का नाम लेकर पंचमुखी हनुमान स्तोत्र का पाठ करें। इससे शत्रु बाधा समाप्त होगी।
- घर पर या घर के किसी सदस्य को बुरी नजर लग गई हो। मन अस्थिर हो रहा हो और ऐसा लग रहा हो कि कोई नकारात्मक ऊर्जा आपके आसपास है तो चांदी के ताबीज में चोले का टुकड़ा भरकर अपने गले में पहनें। अच्छा लगने लगेगा। बुरी नजर हट जाएगी। घर पर बुरी नजर लगी है तो लाल कपड़े में चोले का थोड़ा का टुकड़ा बांधकर घर के मुख्य दरवाजे की चौखट पर ऊपर बांध दें।

नहीं रहता आकस्मिक दुर्घटना का अंदेशा

नहीं रहता आकस्मिक दुर्घटना का अंदेशा

- किसी कार्य विशेष में जीत, नौकरी का इंटरव्यू देने जा रहे हों या कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहे हों तो इसे अपने साथ लेकर जाएं। जीत होगी।
- हनुमानजी का उतरा हुआ चोला चांदी के ताबीज में भरकर गले में हमेशा पहनने से आकस्मिक दुर्घटना का अंदेशा नहीं रहता। भूत-प्रेत जैसी बाधाएं भी नहीं होती।

Comments
English summary
the fallen dress of lord hanuman may give you so much of wealth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X